Begin typing your search above and press return to search.
रश्मिका मंदाना का बेबाक बयान: ‘सिकंदर’ की नाकामी से ‘एनिमल’ की सीख तक, शादी की अफवाहों पर भी तोड़ी चुप्पी
हर जॉनर में खुद को आज़माने के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपनी फिल्मों, करियर के अहम मोड़ों और निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की।

मुंबई। हर जॉनर में खुद को आज़माने के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपनी फिल्मों, करियर के अहम मोड़ों और निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ के बॉक्स ऑफिस पर असफल रहने से लेकर ‘एनिमल’ के जरिए अभिनय को नए सिरे से समझने तक, रश्मिका ने कई अहम पहलुओं पर अपनी राय रखी। इसके साथ ही दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ उनकी शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर भी उन्होंने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी।
‘सिकंदर’ की कहानी बदली, वही बना नतीजा
पिछले साल रिलीज हुई सलमान खान और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगदास ने इसकी असफलता के कई कारण बताए थे, जिनमें सलमान खान के सेट पर देर से आने की बातें भी सामने आई थीं। अब रश्मिका ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है। रश्मिका के अनुसार, उन्हें जिस कहानी के साथ फिल्म साइन कराई गई थी, वह पर्दे पर वैसी बन ही नहीं पाई। उन्होंने कहा, “मुझे जो कहानी सुनाई गई थी, वह अलग थी और बनी कुछ और। फिल्मों में ऐसा अक्सर होता है कि मेकिंग के दौरान बहुत कुछ बदल जाता है। कलाकारों की परफॉर्मेंस, एडिटिंग और रिलीज के वक्त से जुड़ी कई चीजें फिल्म की दिशा बदल देती हैं। ‘सिकंदर’ के साथ भी यही हुआ।” उनका मानना है कि यह प्रक्रिया फिल्म इंडस्ट्री में आम है और इसे केवल किसी एक व्यक्ति या कारण से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। रश्मिका ने यह भी साफ किया कि वह किसी पर आरोप लगाने के बजाय इसे एक सामूहिक प्रक्रिया का परिणाम मानती हैं।
‘एनिमल’ से अभिनय को लेकर बदली सोच
भले ही ‘सिकंदर’ रश्मिका के करियर के लिए खास साबित न हुई हो, लेकिन हिंदी फिल्म ‘एनिमल’ ने उनके अभिनय के प्रति नजरिए को पूरी तरह बदल दिया। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रश्मिका अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानती हैं। उन्होंने बताया, “एनिमल से पहले मैं सात-आठ साल से एक्टिंग कर रही थी, क्योंकि मौके मिल रहे थे। लेकिन एनिमल के दौरान मुझे समझ आया कि अभिनय असल में होता क्या है।” फिल्म के एक अहम सीन का जिक्र करते हुए रश्मिका ने कहा कि वह दृश्य, जिसमें वह रणबीर कपूर के किरदार से सवाल करती हैं, उनके किरदार का निर्णायक मोड़ था। “संदीप सर ने मुझसे कहा था कि यह सीन एक ही टेक में करना है। मैंने ठान लिया था कि मैं इसे एक ही टेक में करूंगी।” उस सीन की तैयारी के बारे में उन्होंने बताया कि वह रोज़ स्क्रिप्ट को बार-बार लिखती थीं, उसे एक छोटी चिट पर लिखकर तकिए के नीचे रखकर सोती थीं और सुबह उठते ही सबसे पहले वही डायलॉग बोलती थीं। “एक्शन और कट के बीच मैं बिल्कुल अलग जोन में थी। उस सीन में गुस्सा, हंसी और आंसू सब कुछ एक साथ था। उसी पल मुझे एहसास हुआ कि यही परफॉर्मेंस है। उसी दिन से मैंने तय किया कि मैं खुद को हर दिन बेहतर बनाऊंगी।”
स्पेशल गानों पर साफ रुख
फिल्म इंडस्ट्री में स्पेशल गानों या पहले कहे जाने वाले आइटम नंबर को लेकर भी रश्मिका का नजरिया स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि वह डांस कर सकती हैं, लेकिन सिर्फ गाने के लिए फिल्म का हिस्सा बनना उन्हें मंजूर नहीं। अगर कोई फिल्ममेकर चाहता है कि मैं डांस करूं, तो वह मुझे लीड रोल में कास्ट करे। मैं एक्टिंग और डांस दोनों करूंगी। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ गिने-चुने निर्देशक ऐसे हैं, जिनकी फिल्मों में वह स्पेशल गाना करने के लिए तैयार हैं। “उनके नाम मेरे जेहन में हैं। जब ऐसा कुछ करूंगी, तो लोगों को खुद ही पता चल जाएगा।”
शादी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया
पिछले कुछ समय से रश्मिका मंदाना और दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा की सगाई और शादी को लेकर लगातार खबरें आती रही हैं। हाल ही में उदयपुर में शादी होने की अटकलों ने भी जोर पकड़ा था। इन अफवाहों पर रश्मिका ने कहा, “पिछले चार साल से यही बातें चल रही हैं। लोग एक ही सवाल बार-बार पूछते हैं।” उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब उनकी निजी जिंदगी को लेकर कुछ साझा करने का वक्त आएगा, तो वह खुद बताएंगी। “जब शादी या रिश्ते को लेकर बात करनी होगी, तब मैं खुद करूंगी। अभी मैं अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं।”
पिछले कुछ समय से रश्मिका मंदाना और दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा की सगाई और शादी को लेकर लगातार खबरें आती रही हैं। हाल ही में उदयपुर में शादी होने की अटकलों ने भी जोर पकड़ा था। इन अफवाहों पर रश्मिका ने कहा, “पिछले चार साल से यही बातें चल रही हैं। लोग एक ही सवाल बार-बार पूछते हैं।” उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब उनकी निजी जिंदगी को लेकर कुछ साझा करने का वक्त आएगा, तो वह खुद बताएंगी। “जब शादी या रिश्ते को लेकर बात करनी होगी, तब मैं खुद करूंगी। अभी मैं अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं।”
करियर पर फोकस, आगे की राह स्पष्ट रश्मिका मंदाना का यह बयान साफ करता है कि वह अपने करियर को लेकर बेहद गंभीर हैं। असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ना, अभिनय को लगातार निखारना और निजी जिंदगी को निजी रखना यही उनका मौजूदा मंत्र है। ‘सिकंदर’ की नाकामी से लेकर ‘एनिमल’ की सीख तक, रश्मिका आज खुद को एक ज्यादा परिपक्व और सजग कलाकार के रूप में देखती हैं, जो हर नई फिल्म के साथ खुद को बेहतर साबित करने के लिए तैयार है।
Next Story


