Begin typing your search above and press return to search.
कृति सेनन बहन की शाही शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचीं, बॉयफ्रेंड भी रहे साथ
बुधवार शाम करीब 6 बजे कृति सेनन, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन चार्टर फ्लाइट से डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही राजस्थानी परंपरा के अनुसार ढोल-नगाड़ों के साथ तीनों का भव्य स्वागत किया गया।

उदयपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन बुधवार को अपनी छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान के उदयपुर पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उनका रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर भी नजर आया, जिसने एक बार फिर सोशल मीडिया और फैन सर्किल में चर्चाओं को हवा दे दी। नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी को उदयपुर के आलीशान फेयरमोंट पैलेस होटल में शाही अंदाज में संपन्न होगी। इस भव्य समारोह को लेकर परिवार और होटल प्रबंधन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं।
ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत
बुधवार शाम करीब 6 बजे कृति सेनन, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन चार्टर फ्लाइट से डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही राजस्थानी परंपरा के अनुसार ढोल-नगाड़ों के साथ तीनों का भव्य स्वागत किया गया। कृति सेनन को देखते ही प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई फैंस ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और अभिनेत्री ने भी मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन किया। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। इसके बाद सभी मेहमान सीधे होटल के लिए रवाना हो गए, जहां शादी से जुड़ी रस्मों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
9 जनवरी से शुरू होंगी शादी की रस्में
सूत्रों के अनुसार नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी से पहले की रस्में 9 जनवरी से शुरू होंगी। इनमें हल्दी, मेहंदी, संगीत और पारंपरिक पूजा कार्यक्रम शामिल हैं। हर रस्म को राजस्थानी संस्कृति और रॉयल थीम के अनुसार सजाया जाएगा। फेयरमोंट पैलेस होटल को विशेष रूप से सजाया गया है, जहां पारंपरिक और आधुनिक सजावट का अनूठा मेल देखने को मिलेगा।
पूरी तरह निजी रहेगा शादी समारोह
बताया जा रहा है कि यह शादी समारोह पूरी तरह निजी रखा जाएगा। इसमें केवल परिवार के सदस्य और चुनिंदा करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी बेहद सीमित लोगों को ही आमंत्रण भेजा गया है। मीडिया की एंट्री पर भी सख्त नियंत्रण रहेगा, ताकि समारोह की निजता बनी रहे। परिवार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शादी को एक पारिवारिक उत्सव की तरह मनाया जाएगा, न कि बड़े ग्लैमरस इवेंट के रूप में।
सगाई की घोषणा ने बटोरी थी सुर्खियां
गौरतलब है कि 3 जनवरी को नूपुर सेनन ने सोशल मीडिया पर स्टेबिन बेन के साथ अपनी सगाई की आधिकारिक घोषणा की थी। सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए नूपुर ने भावुक कैप्शन लिखा था “शायदों से भरी इस दुनिया में, मैंने अब तक का सबसे आसान ‘हां’ ढूंढ़ लिया।” यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और दोनों को प्रशंसकों और सेलेब्रिटीज की ओर से बधाइयों का तांता लग गया था।
बहन की शादी पर कृति सेनन का इमोशनल रिएक्शन
बहन की शादी की खबर सामने आने के बाद कृति सेनन ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की थी। उन्होंने लिखा था कि“मैं बहुत ज्यादा रोने वाली हूं।” कृति और नूपुर के बीच का मजबूत बहनापा अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता रहा है। कृति ने कई मौकों पर नूपुर के टैलेंट और उनके संघर्ष की खुलकर तारीफ की है।
मुंबई में होगा इंडस्ट्री रिसेप्शन
सूत्रों के मुताबिक शादी के बाद फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए 13 जनवरी को मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी परिवार की ओर से नहीं की गई है।
शाही शहर में यादगार जश्न की तैयारी
झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर सेलिब्रिटी वेडिंग का गवाह बनने जा रही है। सेनन परिवार की इस शादी को लेकर शहर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रॉयल लोकेशन, सीमित मेहमान और पारंपरिक अंदाज ये सभी पहलू इस शादी को खास और यादगार बनाने वाले हैं।
Next Story


