Top
Begin typing your search above and press return to search.

'कांतारा चैप्टर 1' ने तोड़े रिकॉर्ड , बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका , सिनेमाघरों के बाहर लगी लंबी कतारें

भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो न सिर्फ शानदार ओपनिंग करती हैं, बल्कि अपने कंटेंट, एक्टिंग और कहानी के दम पर दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना लेती हैं

कांतारा चैप्टर 1 ने तोड़े रिकॉर्ड , बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका , सिनेमाघरों के बाहर लगी लंबी कतारें
X

बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर 1' का जलवा, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ती दिखी ऋषभ शेट्टी की फिल्म

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो न सिर्फ शानदार ओपनिंग करती हैं, बल्कि अपने कंटेंट, एक्टिंग और कहानी के दम पर दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना लेती हैं। ऐसी ही एक फिल्म इन दिनों चर्चा में है 'कांतारा चैप्टर 1', जिसने रिलीज के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें, हाउसफुल शो और सोशल मीडिया पर लगातार हो रही तारीफों ने कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को सुपरहिट नहीं, बल्कि ब्लॉकबस्टर की कैटेगरी में पहुंचा दिया है। वहीं दूसरी ओर, वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने भी इसी हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक दी, हालांकि इसकी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी धीमी जरूर रही।

बात करें अगर 'कांतारा चैप्टर 1' की, तो फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने भारत में पहले दिन 61.85 करोड़ रुपए की जबरदस्त शुरुआत की। दूसरे दिन भले ही आंकड़ा थोड़ा गिरकर 46 करोड़ पर आ गया, लेकिन तीसरे दिन एक बार फिर उछाल आया और फिल्म ने 55 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म का भारत में कुल तीन दिन का नेट कलेक्शन 162.85 करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस धमाकेदार रहा। फिल्म ने दुनिया भर में 218 करोड़ की कमाई की, इस आंकड़े से यह फिल्म इस साल की सबसे तेजी से कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई।

खास बात यह है कि महज तीन दिनों में ही 'कांतारा चैप्टर 1' ने अक्षय कुमार, पवन कल्याण और तेजा सज्जा जैसे सितारों की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आंकड़ों की बात करें तो 'मिराय' ने 142.44 करोड़, 'हरि हर वीरा मल्लू' ने 116.88 करोड़, 'केसरी चैप्टर 2' ने 145.01 करोड़, 'स्काई फोर्स' ने 150.01 करोड़ और 'जॉली एलएलबी 3' ने 152.75 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन इन सबके मुकाबले 'कांतारा चैप्टर 1' न सिर्फ तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई, बल्कि तीसरे दिन ही 200 करोड़ क्लब को पार कर गई।

फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने न केवल अभिनय किया है बल्कि निर्देशन की कमान भी खुद ही संभाली है। उनके साथ इस फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम ने भी दमदार अभिनय किया है।

अब अगर बात करें 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की, तो ये फिल्म शुरुआत में थोड़ी धीमी रही, लेकिन तीसरे दिन इसमें भी बढ़ोतरी देखने को मिली। पहले दिन इसने 9.25 करोड़ रुपए कमाए, दूसरे दिन गिरावट के साथ आंकड़ा नीचे गया, लेकिन तीसरे दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया गया। अब तक फिल्म ने कुल 22 करोड़ की कमाई कर ली है, और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 30.7 करोड़ तक पहुंच गया है।

फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सर्राफ और मनीष पॉल जैसे कलाकार हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it