Begin typing your search above and press return to search.
ऑस्कर 2026 की दौड़ में भारत की मजबूत मौजूदगी, चार भारतीय फिल्में बेस्ट फिल्म रेस में शामिल
ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1’, अनुपम खेर अभिनीत ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत चार भारतीय फिल्मों ने ऑस्कर 2026 के बेस्ट फिल्म पुरस्कार की दौड़ में जगह बना ली है। इस प्रतिष्ठित श्रेणी में कुल 201 फिल्मों के बीच मुकाबला है।

मुंबई। Oscar 26 Best Film category: 98वें ऑस्कर अवॉर्ड से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1’, अनुपम खेर अभिनीत ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत चार भारतीय फिल्मों ने ऑस्कर 2026 के बेस्ट फिल्म पुरस्कार की दौड़ में जगह बना ली है। इस प्रतिष्ठित श्रेणी में कुल 201 फिल्मों के बीच मुकाबला है, जिनमें भारतीय सिनेमा की यह मजबूत मौजूदगी खास मानी जा रही है।
अकादमी ने जारी की पात्र फिल्मों की सूची
अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने गुरुवार को 98वें अकादमी अवॉर्ड के लिए ‘द रिमाइंडर लिस्ट ऑफ प्रोडक्शन एलिजिबल’ जारी की। इसी सूची में उन फिल्मों के नाम शामिल हैं, जो विभिन्न श्रेणियों में ऑस्कर के लिए पात्र मानी गई हैं।
अकादमी के मुताबिक, 22 जनवरी 2026 को आधिकारिक नॉमिनेशन की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद यह साफ होगा कि इनमें से कौन-सी फिल्में अंतिम दौड़ में पहुंच पाती हैं।
इन भारतीय फिल्मों को मिली बेस्ट फिल्म रेस में जगह
ऑस्कर 2026 की बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए जिन भारतीय फिल्मों को पात्र माना गया है, उनमें शामिल हैं—
‘कंतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1’ (निर्देशक: ऋषभ शेट्टी)
‘तन्वी द ग्रेट’ (अभिनेता: अनुपम खेर)
मल्टी-लिंग्वल एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’
तमिल फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’, जिसका निर्देशन अभिशान जीविंथ ने किया है
‘टूरिस्ट फैमिली’ खास तौर पर चर्चा में है, क्योंकि यह निर्देशक अभिशान जीविंथ की पहली फिल्म है और पहली ही फिल्म में ऑस्कर रेस तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
‘सिस्टर मिडनाइट’ ने भी बनाई जगह
इसके अलावा राधिका आप्टे स्टारर हिंदी भाषा की फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ भी अकादमी की एलिजिबल फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। यह फिल्म यूके और भारत की संयुक्त प्रोडक्शन कंपनी द्वारा बनाई गई है। अंतरराष्ट्रीय सहयोग से बनी इस फिल्म को भी ऑस्कर रेस में एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
कुल 317 फिल्में पात्र, 201 बेस्ट फिल्म कैटेगरी में
अकादमी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, कुल 317 फीचर फिल्में 98वें अकादमी अवॉर्ड के लिए पात्र पाई गई हैं। इनमें से 201 फिल्में ऐसी हैं, जो बेस्ट फिल्म कैटेगरी में विचार के लिए जरूरी अतिरिक्त एलिजिबिलिटी शर्तों को पूरा करती हैं। हालांकि, अकादमी ने यह भी स्पष्ट किया है कि रिमाइंडर लिस्ट में शामिल होना नॉमिनेशन की गारंटी नहीं है। इन सभी फिल्मों को अब अकादमी की वोटिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसके बाद ही अंतिम नॉमिनेशन तय किए जाएंगे।
जनरल एंट्री के लिए क्या हैं शर्तें?
जनरल एंट्री कैटेगरी में पात्रता के लिए अकादमी ने सख्त नियम तय किए हैं। इसके तहत फिल्मों का 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 के बीच रिलीज होना जरूरी है। अमेरिका के छह महानगरीय क्षेत्रों लॉस एंजिल्स काउंटी, न्यूयॉर्क सिटी, बे एरिया, शिकागो, डलास-फोर्ट वर्थ और अटलांटा में से किसी एक क्षेत्र के सिनेमाघर में फिल्म का प्रदर्शन अनिवार्य है। उसी सिनेमाघर में फिल्म को लगातार कम से कम सात दिन तक चलना होगा।
बेस्ट फिल्म कंसीडरेशन के लिए अतिरिक्त मानदंड
बेस्ट फिल्म पुरस्कार के लिए जनरल एलिजिबिलिटी के साथ-साथ फिल्मों को अकादमी का RAISE (Representation and Inclusion Standards Entry) फॉर्म भी जमा करना होता है। इसके अलावा फिल्मों को अकादमी द्वारा तय किए गए चार इन्क्लूजन स्टैंडर्ड में से कम से कम दो को पूरा करना अनिवार्य है। यह मानक विविधता और समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं।
नीरज घायवान की ‘होमबाउंड’ से भी उम्मीदें
भारतीय सिनेमा के लिए एक और सकारात्मक खबर यह है कि नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’, जो इस साल ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री है, पहले ही इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में जगह बना चुकी है। दिसंबर 2025 में अकादमी ने इंटरनेशनल फीचर फिल्म समेत 12 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट जारी की थी, जिसमें ‘होमबाउंड’ को टॉप 15 फिल्मों में शामिल किया गया।
15 मार्च को होगा ऑस्कर समारोह
98वां अकादमी अवॉर्ड समारोह 15 मार्च 2026 को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुल 24 कैटेगरी में ऑस्कर दिए जाएंगे। बेस्ट फिल्म को छोड़कर हर कैटेगरी में पांच नॉमिनेशन होते हैं, जबकि बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में 10 फिल्मों को नॉमिनेट किया जाता है। भारतीय फिल्मों की बढ़ती मौजूदगी यह संकेत देती है कि भारतीय सिनेमा वैश्विक मंच पर लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। अब सभी की नजरें 22 जनवरी को होने वाली नॉमिनेशन घोषणा पर टिकी हैं।
Next Story


