Top
Begin typing your search above and press return to search.

सनी-बॉबी के साथ खराब रिश्ते पर हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी:बोलीं- हम एक-दूसरे के करीब हैं, लोगों को गॉसिप करना पसंद

हेमा मालिनी ने कहा, “यह हमेशा से बहुत अच्छा और सौहार्दपूर्ण रहा है। आज भी यह बहुत अच्छा है। मुझे नहीं पता कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं। बस इसलिए कि लोगों को गॉसिप करना पसंद है।”

सनी-बॉबी के साथ खराब रिश्ते पर हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी:बोलीं- हम एक-दूसरे के करीब हैं, लोगों को गॉसिप करना पसंद
X
मुंबई। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने हालिया इंटरव्यू में अभिनेता धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटों सनी देओल व बॉबी देओल के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है। उन्होंने उन तमाम अटकलों और खबरों को सिरे से खारिज किया, जिनमें दोनों परिवारों के बीच मतभेद या दूरी की बात कही जाती रही है। हेमा मालिनी ने साफ शब्दों में कहा कि उनके और धर्मेंद्र के पहले परिवार के बीच संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं और आज भी वैसे ही हैं।

हमारे रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं

हेमा मालिनी ने कहा, यह हमेशा से बहुत अच्छा और सौहार्दपूर्ण रहा है। आज भी यह बहुत अच्छा है। मुझे नहीं पता कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं। बस इसलिए कि लोगों को गॉसिप करना पसंद है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उन्हें बार-बार अपनी निजी जिंदगी पर सफाई क्यों देनी चाहिए। हेमा के मुताबिक, “क्या मुझे स्पष्टीकरण देना जरूरी है? मुझे क्यों देना चाहिए? यह मेरी जिंदगी है, हमारी निजी जिंदगी। हम बेहद खुश हैं और एक-दूसरे के बहुत करीब हैं।” उन्होंने आगे कहा कि लोग बिना किसी आधार के कहानियां गढ़ते हैं और दूसरों के दुख का सहारा लेकर आर्टिकल लिखते हैं, जो बेहद दुखद है। इसी वजह से वह ऐसी अटकलों का जवाब देना जरूरी नहीं समझतीं।

गॉसिप और अफवाहों पर नाराजगी
हेमा मालिनी ने साफ किया कि धर्मेंद्र के पहले परिवार के साथ उनके संबंधों को लेकर जो भी बातें फैलाई जाती हैं, उनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं देतीं, क्योंकि इससे बेवजह विवाद को बढ़ावा मिलता है। उनके अनुसार, “बस इतना ही। मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है।”

धर्मेंद्र के म्यूजियम की योजना
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या धर्मेंद्र के लिए म्यूजियम बनाए जाने की योजना है, तो हेमा मालिनी ने बताया कि यह सनी देओल की योजना है। उन्होंने कहा, “सनी की यही प्लानिंग है और वह इसे जरूर करेंगे। हमें जो कहा जाएगा, हम अपनी तरफ से करेंगे। वैसे भी सनी कोई भी फैसला लेने से पहले मुझे जरूर बताते हैं।” इस बयान से साफ होता है कि परिवार के भीतर संवाद बना हुआ है और बड़े फैसलों में सभी को भरोसे में लिया जाता है।






धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म पर भावुक प्रतिक्रिया
जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ देखी है, तो इस सवाल पर वह भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि फिल्म रिलीज के समय वह मथुरा में थीं और अपने काम में व्यस्त थीं। हेमा ने कहा, “मैं इसे अभी नहीं देख सकती। यह मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला होगा। मेरी बेटियां भी यही कह रही हैं। शायद मैं इसे बाद में देखूंगी, जब मेरे जख्म भरने लगेंगे।” उनके इस बयान से साफ झलकता है कि धर्मेंद्र के जाने के बाद यह दौर उनके लिए कितना कठिन रहा है।

अंतिम संस्कार और प्रेयर मीट को लेकर उठे सवाल
गौरतलब है कि 24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन के बाद जिस तरह से आनन-फानन में उनका अंतिम संस्कार किया गया, उसने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद देओल परिवार और हेमा मालिनी की ओर से अलग-अलग प्रेयर मीट आयोजित की गईं, जिससे यह चर्चा और तेज हो गई कि दोनों परिवारों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि, हेमा मालिनी के ताजा बयान इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अलग-अलग कार्यक्रम होने का मतलब रिश्तों में दूरी नहीं होता। यह परिस्थितियों और व्यवस्थाओं से जुड़ा फैसला हो सकता है, न कि पारिवारिक मतभेदों का संकेत।

निजी जिंदगी को लेकर स्पष्ट रुख
हेमा मालिनी ने एक बार फिर यह साफ किया कि वह अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक बहस का विषय नहीं बनाना चाहतीं। उनका मानना है कि रिश्तों की सच्चाई वही जानते हैं जो उन्हें जीते हैं, न कि वे लोग जो बाहर बैठकर अनुमान लगाते हैं। उनके इस इंटरव्यू के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि धर्मेंद्र के परिवार को लेकर चल रही अफवाहों को उन्होंने पूरी मजबूती के साथ खारिज कर दिया है और यह संदेश दिया है कि तमाम चर्चाओं के बावजूद उनके रिश्ते सामान्य और सौहार्दपूर्ण हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it