Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंजाबी सिंगर तलविंदर का हाथ थामे नजर आईं दिशा पाटनी: दावा- दोनों रिलेशनशिप में; वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में दिशा पाटनी पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू के साथ नजर आईं। वीडियो में देखा गया कि दिशा और तलविंदर मौनी रॉय और उनके पति से मुलाकात कर रहे हैं और इस दौरान दोनों हाथों में हाथ डाले दिखाई देते हैं।

पंजाबी सिंगर तलविंदर का हाथ थामे नजर आईं दिशा पाटनी: दावा- दोनों रिलेशनशिप में; वीडियो वायरल
X
मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार 33 वर्षीय दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी, खासकर लव-लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय तक अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं दिशा अब एक नए नाम की वजह से खबरों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो और तस्वीरों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दिशा की जिंदगी में एक नया शख्स एंट्री कर चुका है।

ब्रेकअप के बाद बदली दिशा की पर्सनल लाइफ

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद दिशा पाटनी का नाम सबसे पहले टाइगर श्रॉफ के साथ जुड़ा था। दोनों को कई इवेंट्स, पार्टियों और वेकेशन के दौरान साथ देखा गया। फैंस के बीच इस जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया। हालांकि, कुछ समय पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं और बाद में यह साफ हो गया कि दोनों अब साथ नहीं हैं। ब्रेकअप के बाद दिशा ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी हद तक प्राइवेट रखा।

उदयपुर की शादी से वायरल हुआ वीडियो

हाल ही में दिशा पाटनी राजस्थान के उदयपुर में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल शादी में शामिल हुईं। यह शादी अभिनेत्री कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन और सिंगर स्टेबिन बेन की थी। शादी से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। इन्हीं में से एक वीडियो ने दिशा की लव-लाइफ को लेकर नई चर्चा को जन्म दे दिया।

पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ दिखीं दिशा

वायरल वीडियो में दिशा पाटनी पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू के साथ नजर आईं। वीडियो में देखा गया कि दिशा और तलविंदर मौनी रॉय और उनके पति से मुलाकात कर रहे हैं और इस दौरान दोनों हाथों में हाथ डाले दिखाई देते हैं। इस एक झलक के बाद ही सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें शुरू हो गईं।

एयरपोर्ट पर भी साथ आए नजर

शादी समारोह के बाद दिशा पाटनी और तलविंदर को उदयपुर एयरपोर्ट पर भी साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान तलविंदर ने अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा था, जो कि उनकी पहचान का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

कौन हैं तलविंदर सिंह?

तलविंदर सिंह सिद्धू, जिन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में सिर्फ ‘तलविंदर’ के नाम से जाना जाता है, एक मशहूर पंजाबी सिंगर, गीतकार और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। 28 वर्षीय तलविंदर अपने यूनिक म्यूजिक स्टाइल और अलग पहचान के लिए जाने जाते हैं। उनके गानों को युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है।

फेस मास्क बना पहचान

तलविंदर की सबसे खास बात यह है कि वह सार्वजनिक रूप से कभी अपना चेहरा नहीं दिखाते। चाहे सोशल मीडिया हो या लाइव परफॉर्मेंस, वह हमेशा मास्क या फेस पेंट के जरिए अपनी पहचान छुपाकर रखते हैं। उनका मानना है कि इससे उन्हें निजी जीवन और प्रोफेशनल करियर के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है और वे एक सामान्य जिंदगी जी पाते हैं।

रिलेशनशिप पर चुप्पी बरकरार

दिशा पाटनी और तलविंदर सिंह की डेटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं जरूर तेज हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इन खबरों की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल यह सब अटकलों और वायरल वीडियो तक ही सीमित है।

वर्कफ्रंट पर बिजी हैं दिशा

काम की बात करें तो दिशा पाटनी अपने करियर में लगातार आगे बढ़ रही हैं। आने वाले दिनों में वह फिल्म ‘आवारापन’ में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास कई और प्रोजेक्ट्स भी पाइपलाइन में हैं।

क्या सच में नई शुरुआत?

अब यह सवाल बना हुआ है कि क्या दिशा पाटनी ने सच में अपनी जिंदगी में नई शुरुआत कर ली है या यह महज एक दोस्ती है, जिसे लोग रिलेशनशिप का नाम दे रहे हैं। इस पर सच्चाई क्या है, यह तो आने वाला वक्त या दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान ही साफ करेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it