Top
Begin typing your search above and press return to search.

फिल्म ‘हक’ में यामी गौतम की अदाकारी पर आलिया भट्ट फिदा, फोन कर दी बधाई, सोशल मीडिया पर बताया ‘क्वीन’

आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यामी गौतम के लिए एक लंबा और दिल से लिखा गया नोट शेयर किया। उन्होंने यामी को संबोधित करते हुए लिखा, “क्वीन यामी गौतम, आप ‘हक’ में कमाल हैं।

फिल्म ‘हक’ में यामी गौतम की अदाकारी पर आलिया भट्ट फिदा, फोन कर दी बधाई, सोशल मीडिया पर बताया ‘क्वीन’
X
मुंबई। बॉलीवुड में एक-दूसरे के काम की सराहना करने का चलन भले ही कम देखने को मिलता हो, लेकिन जब कोई कलाकार खुलकर किसी सहकर्मी की तारीफ करता है, तो वह चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है, जब अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘हक’ देखने के बाद यामी गौतम की अभिनय क्षमता की जमकर सराहना की। आलिया ने न सिर्फ निजी तौर पर यामी को फोन कर अपनी राय साझा की, बल्कि सोशल मीडिया पर भी एक भावुक नोट लिखकर खुद को उनकी फैन बताया।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया का खास नोट
आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यामी गौतम के लिए एक लंबा और दिल से लिखा गया नोट शेयर किया। उन्होंने यामी को संबोधित करते हुए लिखा, “क्वीन यामी गौतम, आप ‘हक’ में कमाल हैं। आपकी एक्टिंग में सच्चाई, दिल और क्लास साफ नजर आती है। यह अब तक की मेरी सबसे पसंदीदा महिला परफॉर्मेंस में से एक है। जैसा कि मैंने फोन पर भी कहा, मैं आपकी फैन हूं और आपके आने वाले काम का बेसब्री से इंतजार है।” आलिया के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा। फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोगों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और दोनों अभिनेत्रियों के बीच इस आपसी सम्मान की सराहना की।

यामी गौतम का भावुक रिएक्शन
आलिया की तारीफ से अभिभूत यामी गौतम ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आलिया की इंस्टाग्राम स्टोरी को री-शेयर करते हुए लिखा कि इतनी शानदार अभिनेत्री और अच्छे इंसान से ऐसी सराहना मिलना उनके लिए बेहद खास है। यामी ने अपने जवाब में कहा कि वह आलिया के काम और उनके प्रोफेशनल रवैये की हमेशा से इज्जत करती आई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आलिया से फोन पर हुई बातचीत उनके लिए बहुत सच्ची और दिल से जुड़ी हुई थी। यामी के इस रिएक्शन के बाद दोनों अभिनेत्रियों की यह बातचीत बॉलीवुड में सौहार्द और सहयोग की मिसाल के तौर पर देखी जा रही है।

‘हक’ को मिल रही लगातार सराहना
आलिया भट्ट का नाम उन सेलेब्स की सूची में जुड़ गया है, जिन्होंने फिल्म ‘हक’ और यामी गौतम की एक्टिंग की खुलकर तारीफ की है। इससे पहले अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता संजय कपूर भी फिल्म की प्रशंसा कर चुके हैं। कई फिल्म समीक्षकों ने भी यामी के अभिनय को उनकी अब तक की सबसे सशक्त परफॉर्मेंस में से एक बताया है।

शाह बानो केस से प्रेरित है फिल्म
फिल्म ‘हक’ साल 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस पर आधारित है, जिसे भारत में महिलाओं के अधिकारों से जुड़ा एक अहम मोड़ माना जाता है। इस फैसले ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के भरण-पोषण के अधिकार को लेकर देशभर में बहस छेड़ दी थी। फिल्म में यामी गौतम ने शाजिया बानो का किरदार निभाया है, जो अपने हक और सम्मान के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है। यामी की भूमिका को संवेदनशीलता और मजबूती के साथ पेश किया गया है, जिसकी वजह से दर्शकों और आलोचकों दोनों ने उनके अभिनय की तारीफ की है।

दमदार कलाकारों से सजी है फिल्म
‘हक’ में यामी गौतम के अलावा इमरान हाशमी ने एक वकील की भूमिका निभाई है, जो केस के कानूनी पहलुओं को मजबूती से सामने रखते हैं। फिल्म में शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस को कहानी के साथ अच्छी तरह पिरोया गया है।

रिलीज और दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म अपने विषय और दमदार अभिनय के कारण चर्चा में बनी हुई है। खासकर महिलाओं के अधिकारों और न्याय व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को जिस गंभीरता से फिल्म में दिखाया गया है, उसने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है।

इंडस्ट्री में सकारात्मक माहौल की मिसाल
आलिया भट्ट और यामी गौतम के बीच यह आपसी सराहना न सिर्फ दोनों अभिनेत्रियों के लिए खास है, बल्कि यह बॉलीवुड में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और एक-दूसरे के काम की कद्र करने की भावना को भी दर्शाती है। फैंस का मानना है कि इस तरह की खुली तारीफें इंडस्ट्री में सकारात्मक माहौल बनाती हैं और कलाकारों को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करती हैं। कुल मिलाकर, ‘हक’ और यामी गौतम की परफॉर्मेंस को जिस तरह से लगातार समर्थन और सराहना मिल रही है, उससे साफ है कि यह फिल्म और इसका संदेश लंबे समय तक चर्चा में रहने वाला है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it