Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्ट्रांग रूम में घुसे अनधिकृत व्यक्ति की शिकायत भाजपा ने निर्वाचन पदाधिकारी से की  

भाजपा के विधि विभाग के संयोजक कृष्णवीर सिंह ठाकुर ने सागर स्थित स्ट्रांग रूम में कुर्ता-पायजामा पहने एक अनधिकृत व्यक्ति के स्ट्रांग रूम में घुसने की सूचना दी थी

स्ट्रांग रूम में घुसे अनधिकृत व्यक्ति की शिकायत भाजपा ने निर्वाचन पदाधिकारी से की  
X

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्यप्रदेश के सागर जिला निर्वाचन कार्यालय के स्ट्रांग रूम में एक अनधिकृत व्यक्ति के घुसने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। पार्टी ने इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग भी की है।

भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में पार्टी की निर्वाचन आयोग संबंधी समिति के संयोजक शांतिलाल लोढ़ा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को की गई शिकायत में कहा है कि भाजपा के विधि विभाग के संयोजक कृष्णवीर सिंह ठाकुर ने सागर स्थित स्ट्रांग रूम में कुर्ता-पायजामा पहने एक अनधिकृत व्यक्ति के स्ट्रांग रूम में घुसने की सूचना दी थी। सामान्यतः स्ट्रांग रूम में प्रवेश के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की स्वीकृति एवं आदेश जरूरी हैं,लेकिन प्रदेश में लगातार बिना अनुमति प्रवेश की घटनाएं सामने आ रही हैं।

इससे पहले राजधानी भोपाल के स्ट्रांग रूम में कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी और कैलाश मिश्रा को भी स्ट्रांग रूम में प्रवेश दिया गया था, जो असंवैधानिक था। श्री लोढ़ा ने अपनी शिकायत में कहा है कि ऐसा लगता है कि निर्वाचन पदाधिकारी कांग्रेस से सहानुभूति जताते हुए असंवैधानिक रूप से स्ट्रांग रूम में लोगों को प्रवेश दे रहे हैं, जो कि निर्वाचन प्रक्रिया के विपरीत है।
शिकायती पत्र में मांग की गई है कि इस संदर्भ में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, साथ ही जिला मुख्यालयों पर अब किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति प्रवेश न देने के लिए आदेश जारी किया जाए। श्री लोढ़ा ने शिकायत के साथ सागर स्थित स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे द्वारा बनाई गई वीडियो फिल्म की सीडी भी आयोग को सौंपी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it