गाड़ियों में पेंट्रीकार का निरीक्षण कर खानपान की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित की
स्वच्छ आहार थीम पर खानपान से संबंधित बेहतर वातावरण पैदा करने की दिशा में विशेष अभियान चलाया गया
दल्लीराजहरा-रायपुर। स्वच्छ आहार थीम पर खानपान से संबंधित बेहतर वातावरण पैदा करने की दिशा में विशेष अभियान चलाया गया। रेलवे के सभी गाडियों में पेंट्रीकार की विशेष निरीक्षण कर खानपान की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित की गयी।
यात्रियों को गुणवत्ता युक्त खानपान सुविधा की उपलव्धता सुनिश्चित की गयी तथा यात्रियों के सुझाव, प्रतिक्रियाएं लेकर समीक्षा की गयी। रायपुर मंडल से गुजरने वाली सभी प्रमुख गाडियों में पेन्ट्रीकारों की जाँच की गई, उनके प्रमाण पत्रों, परिचय पत्रों की जाँच की गई, पेन्ट्रीकारों में सग्रहीत सामानों की वैधता आदि की जाँच की गई।
पेन्ट्रीकारों में परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता की भी जाँच की गई। रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों में केटरिंग युनिटों की जाँच की गई, उनके प्रमाण पत्रों, परिचय पत्रों की जाँच की गई,स्टालों पर रखें सामानों की वैधता आदि की जाँच की गई।
रायल स्पाईसी, अमूल स्टाल, मारियों ,इडियन ब्रियानी हाउस, के खानपान व्यवस्था की जांच की गई। रायपुर मंडल की रेलवे कालोनीयों में साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का अभियान चलाया गया एवं डेऊनेज सिस्टम को ठीक किया गया।
रेलगाड़ियों में सभी प्रकार के कैटरिंग संस्थापनों के निरीक्षण के लिए रायपुर रेल मंडल के अधिकारियो को तैनात किया गया। यह भी सुनिश्चित किया गया कि बेची जाने वाली मदों की पूरी रेट लिस्टे प्रदर्शित की गई है, पैंट्री कारों की स्वच्छता और रखरखाव एवं अनुरक्षण सहित समस्त कैटरिंग संस्थापनों को वांछित मापदंडों के अनुरूप बेहतर बनाया गया है।
इस दौरान यात्रियो से बातचीत करते हुए, रायपुर रेल मंडल के द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में फीडबैक लिया, जिसमें यात्रियो ने रायपुर रेल मंडल के कार्यो और प्रयासो को सकारात्मक एवं सराहनीय बताया। इस अभियान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


