बिजली, पानी व्यवस्था सुनिश्चित हो : डीएम
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने रमजान के दौरान बिजली पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को दिए हैं

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने रमजान के दौरान बिजली पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को दिए हैं।
जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि वह सभी जोन में जोनल अधिकारियों को भेजकर सघन निरीक्षण कराएं तथा आवश्यकतानुसार साफ सफाई एवं जलापूर्ति की व्यवस्था करें। सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने निकायों में जलापूर्ति एवं सफाई की व्यवस्था की निरन्तरता बनाए रखें। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रमजान के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही थीं।
उन्होंने विद्युत विभाग के मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति निर्वाध होनी चाहिए यदि कही पर कोई फाल्ट होता है तो तत्काल ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी थानों में शान्ति समिति की बैठकें आयोजित कराने के लिए कहा।अपर जिलाधिकारी नगर हिमांशु गौतम ने बताया कि सभी थानों में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की जा चुकी है।
थानाध्यक्ष नगर निगम व नगर पालिका परिषद के अधिकारी आपसी समन्वय एवं सम्पर्क में रहें। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र की संवेदनशीलता एवं स्थानीय मुद्दों पर सतर्क निगाह रखें और शान्ति व्यवस्था बनाए रखें।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर विद्युत चोरी रोकने की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान के दौरान पकड़े जाने वाले चोरी मामलो में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जाए तथा जहां लोग विद्युत कनेक्शन के इच्छुक है उन्हें विद्युत कनेक्शन दिया जाए मुख्य अभियन्ता विद्युत ने इस अवसर पर बताया कि विद्युत चोरी के 918 मामले पकड़े गए है तथा 257 प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर आकाश तौमर, पुलिस अधीक्षक यातायात एसएन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सन्तोष बहादुर सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


