Begin typing your search above and press return to search.
चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 212 का लक्ष्य
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को मेजबान इंग्लैंड को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया

कार्डिफ (इंग्लैंड)। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को मेजबान इंग्लैंड को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। सोफिया गरडस मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की सटीक लाइन लैंथ के चलते इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवरों में 211 रनों पर ही सिमट गई।
ऊपरी क्रम ने इंग्लैंड को सधी हुई शुरुआत दी थी, लेकिन मध्यक्रम पाकिस्तानी गेंदबाजों का आगे ढह गया और निचला क्रम टीम को इससे उबार नहीं पाया। नतीजन इंग्लैंड अहम मैच में पाकिस्तान के सामने 212 रनों का ही लक्ष्य रख पाई।
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 46 रन जोए रूट ने बनाए। जॉन बेयर्सटो ने 43 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने तीन विकेट लिए। जुनैद खान और रुमान रइस को दो-दो सफलताएं मिली। शादाब खान को एक विकेट मिला।
Next Story


