इंग्लैंड ने जापान को 2-0 से हराया
एलेन वाइट के दो गोलों की मदद से इंग्लैंड ने महिला विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में 2-0 से हराकर ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया

नीस। एलेन वाइट के दो गोलों की मदद से इंग्लैंड ने महिला विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में 2-0 से हराकर ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
पिछले विश्वकप में तीसरे स्थान पर रही इंग्लैंड की टीम को वाइट ने 14वें मिनट में ही बढ़त दिला दी। आज खेले गए इस मुकाबले में बर्मिंघम सिटी की इस स्ट्राइकर ने अपना दूसरा गोल निर्धारित समय से छह मिनट पहले किया। 30 वर्षीय वाइट इस टूर्नामेंट में अबतक तीन गोल कर चुकी हैं।
इंग्लैंड की ग्रुप में यह लगातार तीसरी जीत है और उसने राउंड 16 में जगह बना ली है। जापान चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। उसने स्कॉटलैंड को हराया था और अर्जेंटीना से मुकाबला बराबर खेला था।
इस बीच पार्क डेस प्रिंसेस में स्कॉटलैंड ने अर्जेंटीना के साथ ड्रा खेला और वह तीन मैचों में एक अंक के साथ बाहर हो गया। अर्जेंटीना ने इस ड्रा से राउंड 16 में जाने की अपनी हल्की उम्मीदें कायम रखी हैं।


