Top
Begin typing your search above and press return to search.

औद्योगिक इकाइयों के जरूरत के अनुसार तैयार हो रहे हैं इंजीनियर - राकेश कुमार राय

इलेक्ट्रॉथॉन 2023 का लॉयड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हुआ सफल आयोजन

औद्योगिक इकाइयों के जरूरत के अनुसार तैयार हो रहे हैं इंजीनियर - राकेश कुमार राय
X

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सात दिवसीय इलेक्ट्रॉथांन कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एमएसएमई भारत सरकार के निदेशक राकेश कुमार राय मौजूद रहे।

राकेश कुमार राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉथान एक बेहतर प्रयास है, लॉयड स्किल सेंटर बेहतर कार्य कर रही है। मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आज जो अलग-अलग औद्योगिक इकाइयों के जरूरत के अनुसार इंजीनियर को तैयार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजीव शर्मा एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट जेबीएम समूह ने छात्रों को संबोधित करते हुए ई-व्हीकल के उपयोगिता के बारे में समझाया।

लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने इलेक्ट्रॉथान के बारे में बताया कि इलेक्ट्रॉथान में एबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईएलम यूनिवर्सिटी,शारदा यूनिवर्सिटी ,एकेजी कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया।

Electrathon LLoyd College.jpg

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में एसटी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक मनोज कुमार ने किया,कार्यक्रम 12 सत्रों में आयोजित किया गया। जिसमें विस्तार से इलेक्ट्रिक व्हीकल की जानकारी साझा किया गया और छात्रों को प्रेक्टिकल करके भी दिखाया गया।

छात्रों के द्वारा तत्पश्चात इलेक्ट्रिक साइकिल असेंबल करके बनाया गया । छात्रों द्वारा बनाए गए साइकिल का परीक्षण किया गया। लॉयड स्किल सेंटर के द्वारा ट्रैक बनाया गया, जिसमें अलग-अलग कठिनाइयों को भी ट्रैक में शामिल किया गया।

इलेक्ट्रॉथॉन 2023 का विजेता एबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद रहा जिसे 10000 नगद और ट्रॉफी प्रदान किया गया,वहीं उपविजेता लॉयड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का टीम रहा जिसे 5000 नगद और ट्रॉफी दिया गया।

इस कार्यक्रम में लॉयड स्किल सेंटर से इरफान ,रवि कालरा अभिशांक, अश्विनी,नाजिम का योगदान सराहनीय रहा। डीन डॉक्टर एलन राव ,डॉक्टर जेएम गिरी सहित सैकड़ो छात्र और शिक्षक मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it