शारदा क्रिकेट चैंपियनशिप में दूसरे दिन इंजीनियरिंग एकादश ने दर्ज की जीत
शारदा विश्वविद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय क्रिकेट चौंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन मजेदार मुकाबले देखने को मिले

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय क्रिकेट चौंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन मजेदार मुकाबले देखने को मिले। जिसके दौरान इंजीनियरिंग एकादश एवं रजिस्ट्रार एकादश के बीच दिलचस्प मौका देखने को मिला।
टॉस जीतकर इंजीनियरिंग एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजिस्ट्रार एकादश को 111 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें सर्वाधिक रन कुलदीप के द्वारा बनाए गए। वही दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी रजिस्ट्रार एकादश की टीम कुछ खास नही कर पाई और 46 रन पर ऑल आउट हो गई।
दूसरा मैच डाइरेक्टर एकादश एवं एडमिशन एकादश के मध्य हुआ जिसमें कप्तान एहतेश्याम के दिशा निर्देश के कारण जीत एडमिशन एकादश की रही। एडमिशन एकादश ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। डाइरेक्टर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 67 रन का स्कॉर खड़ा किया।
एडमिशन एकादश की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 4 विकेट गवा कर आसानी से लक्ष्य प्राप्त किया, जिसमें सर्वाधिक 21 रन राकेश द्वारा बनाए गए।


