चित्रकूट रेल दुर्घटना में लापरवाही के आरोप में इंजीनियर निलंबित
रेलवे ने उत्तर प्रदेश में मानिकपुर स्टेशन यार्ड में गत शुक्रवार को 12741 वास्कोडिगामा पटना एक्सप्रेस की दुर्घटना को लेकर लापरवाही के आरोप में मानिकपुर के प्रभारी वरिष्ठ खंड अभियंता को निलंबित कर दिया

नयी दिल्ली। रेलवे ने उत्तर प्रदेश में मानिकपुर स्टेशन यार्ड में गत शुक्रवार को 12741 वास्कोडिगामा पटना एक्सप्रेस की दुर्घटना को लेकर लापरवाही के आरोप में मानिकपुर के प्रभारी वरिष्ठ खंड अभियंता को निलंबित कर दिया है।
रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि निलंबित वरिष्ठ खंड अभियंता (पीडब्ल्यूआई) राजेश वर्मा हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ अन्य रेल कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर) सतीश कुमार पांडेय ने जांच आरंभ कर दी है और प्रथम दृष्टया श्री वर्मा को दुर्घटना के लिये जिम्मेदार माना गया है। पांडेय आज मानिकपुर में तथ्यों एवं साक्ष्यों की जानकारी लेंगे और कल इलाहाबाद में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पूछताछ करेंगे।
गोवा से पटना जा रही इस गाड़ी ने शुक्रवार सुबह सवा चार बजे मानिकपुर यार्ड में प्रवेश किया था और इसका ठहराव मानिकपुर नहीं था इसलिये यह प्लेटफॉर्म संख्या दो के निकट मेनलाइन से गति से गुज़र रही थी और तभी स्टार्टर सिगनल के पास 04:18 बजे गाड़ी के पिछले 14 कोच पटरी से उतर गये जिनमें एक कोच पलट गया था। दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हुए लेकिन रेल अधिकारियों ने घायलों की संख्या नौ बतायी।


