इंजीनियर ने कबाड़ियों को बेच दी 10 लाख के लोहे का सामान
सड़कों में बन रहे पुल-पुलिया के कंस्ट्रक्शन के लिए कंस्ट्रक्शन साईट में रखे 10 लाख कीमत की 25 टन लोहे को कबाड़ियों से सांठगांठ कर बेचे जाने के मामले में कंपनी की ओर से दर्ज अपराध पर बम्हनीडीह पुलिस ने स

पुलिस ने सात आरोपियों
को किया गिरफ्तार
जांजगीर। सड़कों में बन रहे पुल-पुलिया के कंस्ट्रक्शन के लिए कंस्ट्रक्शन साईट में रखे 10 लाख कीमत की 25 टन लोहे को कबाड़ियों से सांठगांठ कर बेचे जाने के मामले में कंपनी की ओर से दर्ज अपराध पर बम्हनीडीह पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि कंपनी के इंजीनियर ने स्थानीय कबाड़ियों से मिलीभगत कर लोहे के सरिया व सेटिं्रग सामान बेच दी थी। इस बड़ी कार्रवाई के बाद से स्थानीय कबाड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जयश्री कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से प्रबंधक अभिज्ञ शर्मा द्वारा थाना बम्हनीडीह आकर उनके कंस्ट्रक्शन साइट से 25 टन की लोहे से बनी सामग्री जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है। उसी कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर विपिन ढाँढ द्वारा ले जाने की लिखित रिपोर्ट पर थाना बम्हनीडीह में अपराध क्र 5/17 धारा 406 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पश्चात मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के मार्गदर्शन मे मामले के त्वरित निराकरण का निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर और थाना बम्हनीडीह द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी हेतु टीम इंदौर भेजी गई थी। जहां आरोपी विपिन ढाँढ से पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपी ने अपने मेमोरन्डम कथन मे बताया कि उसने सलीम खान के साथ मिलकर रमजान अली के ट्रक मे ले जाकर ट्रक के गबनशुदा सामान को आसिफ भाई साकिन संजय नगर चांपा के माध्यम से आमिर इंटरप्राईजेस लछनपुर के तारिक मेमन आरिफ मेमन और सुरेश राव को 2 लाख रुपए मे कबाड के रूप मे 17 जनवरी को बेचा गया। इस रकम को विपिन ढाँढ ने आसिफ भाई से 18 जनवरी को रेलवे स्टेशन चांपा मे प्राप्त करके अपने निवास इंदौर भाग गया। आमिर इंटरप्राईजेज के तारिक मेमन ने उक्त सामान को स्क्रैप मटेरियल के रूप मे प्रकाश इंडस्ट्रीज को 2 ट्रको मे 21 जनवरी को बेच दिया, जिस पर चांपा एसडीओपी की अगुवाई में विवेचना जारी है। पीआईएल को भी इस संबंध में पुलिस ने नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं उक्त मेमोरन्डम के आधार पर सभी 7 आरोपियो के विरुध पर्याप्त सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय चांपा भेजा गया जहाँ से सभी को न्यायिक रिमान्ड पर जेल भेज दिया गया।
विवेचना जारी है-एसडीओपी
इस संबंध में चांपा एसडीओपी उदयन बेहार ने बताया कि कंस्ट्रक्शन साईट से 10 लाख कीमत की लोहे के सामान चोरी कर कबाड़ में बेचे जाने के मामले की विवेचना की जा रही है। अभी सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें कंपनी के इंजीनियर के अलावा स्थानीय कबाड़ व्यवसायी शामिल है।


