Begin typing your search above and press return to search.
प्रवर्तन निदेशालय ने प्रफुल्ल पटेल से की पूछताछ
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता प्रफुल्ल पटेल से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची की

मुंबई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता प्रफुल्ल पटेल से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची की कथित अवैध संपत्ति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के संबंध में पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार ईडी अधिकारी ने पटेल से इकबाल मिर्ची के स्वामित्व वाले भूखंड के विकास और उसकी पत्नी हजीरा मेमन के नाम पर फ्लैट के हस्तांतरण के संबंध में कई सवाल पूछे।
पूछताछ के बाद अधिकारियों से धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत श्री पटेल के बयान को दर्ज करने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि पटेल से इससे पहले ईडी ने एक अन्य धन शोधन मामले में विमानन घोटाले से जुड़े मप्रश्न पूछे थे।
Next Story


