Begin typing your search above and press return to search.
Pradhuman Singh Tomar: ऊर्जा मंत्री ने घर छोड़ सड़क पर गुजारी रात, तंबू के नीचे लगाई जन चौपाल
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार शाम घर छोड़कर रात्रि विश्राम किलागेट पर किया !

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार शाम घर छोड़कर रात्रि विश्राम किलागेट पर किया ! इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने जन चौपाल लगाकर किलागेट के आम जन और दुकानदारों से भी मुलाकात की और उनकी पीड़ा को सुना।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किलागेट के विकास और सौंदर्यीकरण की खातिर सभी को सहयोग देना चाहिए जब यहां सुंदर चौराहे सजीले द्वार बनेंगे और चौड़ी साफ़ सुथरी सडक दिखेंगी तब सबको अपने शहर पर गर्व होगा।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर किलागेट थाना स्टाफ के साथ यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक की और किलागेट पर चल रहे सुंदर चौराहे के निर्माण कार्य और विधुत व्यवस्था का निरिक्षण किया और अधिकारियों से कहा कि कार्य समय सीमा में पूर्ण होने चाहिए !
Next Story


