Begin typing your search above and press return to search.
उर्जा मंत्री के विकासयात्रा की खुल गई पोल, करोड़ों के विकास की ये है जमीनी हकीकत
वार्ड 13 में लगभग एक करोड बीस लाख रूपये के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

ग्वालियर: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार को शहर के वार्ड 13 में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करने पहुँचे थे। इस मौके पर देशबन्धु संवादाता गजेन्द्र इंगले ने वार्ड 13 में पहुंच रिएलिटी चेक की। तो हकीकत मंत्री जी के दावों से उलट ही नजर आईं। एक ओर जहां मंत्री जी कह रहे थे कि सेवाभाव के साथ क्षेत्र का समग्र विकास प्रदेश सरकार का ध्येय है। सरकार का संकल्प है कि विकास की धारा निरंतर बहती रहे। प्रदेश सरकार ने जो कहा है उसे पूरा किया है। साथ ही सीवर, साफ-सफाई व विद्युत की समस्याओं का निराकरण तत्परता से जा रहा है। वहीं क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रही है।

वहां कई रहवासियों ने गंदगी की शिकायत की तो कई महिलाएं गलियों में जल भराव व नालियों के ओवर फ्लो से परेशान थी। हालाकि कुछ लोगो कहना था कि आज सफाई हो गई है। एक रहवासी ने क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही शराब पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि रात में अवैध शराब बिकती है। शराबी उत्पात मचाते हैं। कहीं शिकायत का कोई असर नहीं है। एक महिला का कहना था कि घरों के अंदर तक गंदा पानी चला जाता है। जबकि अभी बारिश भी नहीं है। बारिश होने पर तो हालात और बत्तर हो जाएंगे।
सफाई की यह हकीकत हुई कैमरे में कैद
वार्ड 13 में सुबह से ही नगर निगम का अमला साफ सफाई में लगा हुआ था। हर गली में जहां जहां से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को निकलना था वहां सफाई चाक चोबनद रखने का पूरा प्रयास किया गया था। चूना डालकर मार्किंग की गई थी। कचरे के ठिये हटा दिए गए थे। इसके बावजूद देशबन्धु संवाददाता को कुछ गलियों में गंदगी व कचरे के ढेर नजर आ ही गए।

एक फोटो में तो आप देख सकते हैं कि जिस खंबे पर विकायात्रा का बोर्ड लगा है उसी के नीचे नाली भरी पड़ी है और कचरा भी पड़ा हुआ है। साथ ही गली से निकलने के रास्ते में नाली कवर तक नहीं है। साथ ही सड़क कि आरसीसी भी जर्जर है। मंत्री जी ऐसी भी कई गलियों से गुजरे जहां ऊपर से तो उन पर फूल बरस रहे थे। लेकिन नीचे सड़क की हालत खराब थी। जो उनके विकास के दावों को दांत दिखा रही थी।
इन विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
वार्ड 13 स्थित खिडकी मोहल्ला में लगभग 1 करोड़ 20 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण हुआ। जिसमें रामद्वारा अखाडा खिडकी मौहल्ला सामुदायिक भवन मरम्मत कार्य लागत 5 लाख 38 हजार, एक एलटी पोल लागत 45 हजार, होरीपुरा खिडकी मौहल्ला एवं कोटावाला मौहल्ला में सीसी फ्लोर एवं नाली निर्माण कार्य लागत 18 लाख 10 हजार, पीडी कॉन्वेंट स्कूल से दिलीप सिकरवार तथा ब्रहम कुमारी आश्रम खिडकी मौहल्ला तक सीसी फ्लोर एवं नाली लागत 11 लाख 28 हजार, गंज से होरीपुरा बीडी कारखाना तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य लागत 17 लाख 37 हजार, 11 केव्ही प्रेमनगर फीडर पर एचटी केबिल कार्य लागत 3 लाख 82 हजार रूपये, शैलेन्द्र पेंटर राधा कृष्ण स्कूल एवं काशीराम की धर्मशाला वाली गली में सीसी रोड व नाली लागत 13 लाख 96 हजार, रेती फाटक सामुदायिक भवन से पवन उपाध्याय से दिनेश भटनागर तक एवं खारा कुआ होते हुए संजू राठौर वाली गली में सीसी एवं नाली निर्माण कार्य लागत 26 लाख 40 हजार एवं 5 लाख 66 हजार रूपये की लागत से रेती फाटक सामुदायिक भवन की मरम्मत कार्य का भूमि पूजन शामिल है।
सवाल यह उठता है कि जब करोड़ों रुपए के कार्य मंत्री जी अपने क्षेत्र में करा रहे हैं तो वह जनता को क्यूं नहीं दिख रहे? इतना रुपया खर्च होने के बाद भी पहले के कार्यों की गुणवत्ता सही क्यूं नहीं है? जो सफाई कर्मी आज मंत्री जी के यात्रा में लगे हैं वह रोज क्षेत्र कि सफाई क्यूं नहीं करते? सबसे बड़ा सवाल मंत्री जी के समर्थक जनता की समस्या क्यूं नहीं सुनते? क्यूंकि रहवासियों का साफ कहना था कि उनकी सुनवाई नहीं होती। यात्रा में को रहे मंत्री ही आगे आगे विकास का गाना गा रहे थे। तो पीछे पीचे उनके विकास की पोल उन्हीं के विधानसभा की जनता खोल रही थी। हद तो तब हो गई जब मंत्री जी वार्ड 13 में विकास यात्रा के दौरान भी क्षेत्र की समस्याओं की बात न करते हुए मंत्री जी ने रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, बस अड्डा तक गिना डाले।
Next Story


