मतभेद को खत्म कर चुनाव में एकजुटता के साथ खड़ा रहना है
भाजपा राजहरा मण्डल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वार्ड 25 स्थित हनुमान मंदिर जेडी ऑफिस के समीप राम मंदिर में बैठक रखी गयी

दल्लीराजहरा। भाजपा राजहरा मण्डल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वार्ड 25 स्थित हनुमान मंदिर जेडी ऑफिस के समीप राम मंदिर में बैठक रखी गयी. बैठक आरंभ से पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता, पण्डित श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
तत्पश्चात बैठक में उपस्थित सभी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकताओंर् का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. उदबोधन की कड़ी में क्रमश: भाजयुमो के जिला महामंत्री मुस्ताक अहमद अंसारी, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलासंयोजक शैलेश जैन, झुग्गी झोपड़ी के जिलासंयोजक सुरेश जायसवाल, मण्डल के कोषाध्यक्ष व भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौर लुनिया,भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष सत्या साहू, भाजपा जिलामंत्री राजकुमार कुकरेजा, वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद श्रीमती गीता मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी संतोष देवांगन, एवं अंतिम वक्ता के रूप में मण्डल के अध्यक्ष महेश पांडेय ने अपनी बातें रखी.
सभी वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला और भारतीय जनता पार्टी को किन विकट परिस्थितियों में मजबूत स्तंभ के रूप में खड़ा किया. सभी वक्ताओं से उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से अपील किया की हम सबको आपसी मतभेद को खत्म कर एक दूसरे की ताकत बन कर आने वाले चुनाव में एकजुटता के साथ खड़ा रहना है।
इस अवसर पर राजहरा मण्डल द्वारा उपस्थित पदाधिकारी और कर्मठ कार्यकताओंर् को केसरिया गमछा कर सम्मान किया गया. बैठक में प्रमुख रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजक स्वाधीन जैन, मण्डल उपाध्यक्ष द्वारिका साहू, एल्डरमेन कासिम कुरैशी, मण्डल मंत्री केशव राम, पार्षद वार्ड 11 हेमंत गौतम, मण्डल मंत्री श्रीमती किरण सिन्हा, मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर साहू, अल्पसंख्यक मण्डल अध्यक्ष अफसर कुरैशी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती रमणी बाघ, अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष प्रवीण उइके, अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नवीन साहू, महामंत्री ललित जैन, स्वछता प्रकल्प व अल्पसंख्यक महामंत्री मनजीत सिंग, नगर उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष इमरान खान, कोषाध्यक्ष अजहर कुरैशी, भाजयुमो नगर मंत्री श्रीवास मंत्री, अरविंद सौर, मंत्री सोमेश जायसवाल, मंत्री सागर गनिर, वार्ड अध्यक्ष गणेश कुमार, राकेश साहू, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रावटे, श्रीमती सुखवंतीन ठाकुर, महेंद्र सिंग, सुरेंद्र बेहरा, शब्बीर कुरैशी, दीपक रूपानी, शकील खान, देव कुमार, वासंती नारडे, जीतू यादव, कमलेश कुमार, डेविड ठाकुर, मयंक मरकाम, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही. बैठक का सफल संचालन मण्डल महामंत्री बॉबी छतवाल ने किया.


