ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया समाप्त की जाय: व्हाइट हाउस
अमेरिका में व्हाइट हाउस के वकील पैट सिपोलोन अमेरिकी कांग्रेस (संसद) की न्यायिक समिति के अध्यक्ष जेरोड नाडलेर को एक पत्र लिखा

वाशिंगटन । अमेरिका में व्हाइट हाउस के वकील पैट सिपोलोन अमेरिकी कांग्रेस (संसद) की न्यायिक समिति के अध्यक्ष जेरोड नाडलेर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया समाप्त होनी चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से निराधार और तय मानकों के खिलाफ है।
सिपोलोन ने शुक्रवार को नाडलेर को लिखे पत्र में कहा, “जैसा कि आप जानते हैं कि आपकी महाभियोग की जांच पूरी तरह से निराधार है। इस वजह से आपको इस जांच को अब समाप्त कर देना चाहिए और अतिरिक्त जांच करके समय की बर्बादी नहीं करनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “ ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग चलाने से सदन के डेमोक्रेट्स द्वारा सत्ता का दुरुपयोग और हमारे देश के इतिहास में महाभियोग का सबसे अन्यायपूर्ण, अत्यधिक पक्षपातपूर्ण और असंवैधानिक प्रयास होगा।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने सदन की न्यायिक समिति के अध्यक्ष नाडलेर को श्री ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने की इजाजत दे दी है।


