Top
Begin typing your search above and press return to search.

शहर को अतिक्रमण मुक्ति के साथ मिले जाम फ्री यातायात

शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर शनिवार को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अलोक सिन्हा ने शहर के प्राधिकरण, यातायात व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए

शहर को अतिक्रमण मुक्ति के साथ मिले जाम फ्री यातायात
X

नोएडा। शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर शनिवार को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अलोक सिन्हा ने शहर के प्राधिकरण, यातायात व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने एक सप्ताह में शहर के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा है।

इसके लिए नोएडा ट्रैफिक सेल को अविलंब कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित मोहन प्रसाद, जिला अधिकारी बीएन सिंह, एसएसपी लव कुमार, एसपी सिटी दिनेश यादव, एसपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शहर के प्रमुख चार स्थान अट्टा मार्केट, छलेरा सेक्टर-51 सेक्टर-72 का चौक व सेक्टर-14 नोएडा प्रवेश द्वार पर एक सप्ताह के अंदर जेब्रा क्रासिंग, ऑटो टैंपो लेन बनाने की कार्यवाही की जाए।

पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशित करते हुए कहा कि अगले तीन दिन में मोबाइल, स्कवैड बनाकर यातायात की कार्यवाही औचक रूप से पूरे नगर में सुनिश्चित करे। इन चारों स्थानों पर प्राधिकरण द्वारा नोएडा यातायात पुलिस को 20 अतिरिक्त मार्शल उपलब्ध कराई जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा गया कि वे 10 मोटर बाइक नोएडा ट्रैफिक सेल को उपलब्ध कराया जाए। यह भी निर्देश दिए कि बाइक्स के ऊपर पूर्ण साज-सज्जा एवं यूनीफॉर्म में यातायात प्रवर्तन गैजेट्स के साथ सुसज्जित ट्रैफिक गण पूरे शहर में विभिन्न चौराहों पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए।

यही नहीं नोएडा ट्रैफिक सैल को यह भी निर्देशित किया कि वे दो सप्ताह के अंदर नोएडा के 41 पार्किंग स्थलों में नियमित रूप से पीली लाइन के माध्यम से पार्किंग बाक्स बनाकर पार्किंग स्थल चिन्हित करे। नोएडा के मुख्य अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी संस्था को केबिल डालने के अनुमति पत्र में कुछ आवश्यक शर्ते जैसे केबिल अवकाश के दिनों में रात्रि के समय, छोटी-छोटी लंबाई में ही अनुमन्य किया जाए।

पांच अवैध भूमि के कब्जों को करें चिन्हित

प्रमुख सचिव ने स्पष्ट कहा कि सबसे पहले पांच अवैध भूमि के कब्जों को चिन्हित कर उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। यदि इन स्थानों पर कोई कोर्ट केस लंबित है या चल रहे है कि तो उक्त वादों की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाए। प्रवर्तन दस्ते प्रतिदिन की कार्यवाही के बाद शाम को दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से चलायी जा रही मोटर मार्केट, मोटर वर्कशॉप पर एनटीएस द्वारा कार्यवाही की जाए।

डस्ट फ्री किया जाए नोएडा

उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि शहर को डस्ट फ्री किया जाए। उद्यान विभाग दो सप्ताह में कार्य योजना बनाकर उस पर अमल करे। नोएडा के प्रवेश द्वारों पर पौधे जैसे चंपा, हर सिंगार मुरैया पौधे लगाए। शहर के सभी आरडब्ल्यूए से बातचीत कर सेक्टर में किसी एक रोड पर समान प्रकृति के पौधे लगाने की कार्ययोजना पर भी कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर की चार प्रमुख सड़कों का चुनाव कर उन सड़कों को पौधों की साज सज्जा के माध्यम से मॉडल सड़कों के रूप में विकसित किया जाए। सीएसआर के माध्यम से लो कास्ट पर बच्चों के झूले लगवाए जाए। इसकी संरक्षण की जिम्मेदारी इंडियन आयल एनटीपीसी व गेल जैसी कंपनी को दी जाए।

बरसात से पहले साफ किया जाए मुख्य ड्रेनेज

प्रमुख सचिव ने शहर के सभी ड्रेनों को प्रमुखता के आधार पर साफ किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि हरौला, सेक्टर-25 के पीछे नाला, नया बांस एनईपीजेड के नाले की सफाई तात्कालिक रूप से शुरू कराई जाए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा को यह भी निर्देश दिए कि प्रमुख सचिव सिचाईं विभाग से वार्ता कर नोएडा के मध्य बहने वाले सिचाईं के मुख्य नाले की सफाई बरसात से पहले कराई जाए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it