स्काउट गाइड शिविर के समापन पर प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला
मंगलमय संस्थान में पांच दिवसीय स्काउड एण्ड गाइड शिविरि का समापन किया गया

ग्रेटर नोएडा। मंगलमय संस्थान में पांच दिवसीय स्काउड एण्ड गाइड शिविरि का समापन किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि तेजपाल सिंह नागर, विधायक (दादरी) विशिष्ट अतिथि श्रीचंद शर्मा,एमएलसी एवं चेयरमैन अतुल मंगल, वाइस चेयरमैन आयुष मंगल, संस्थान की एग्जेक्युटिव डायरेक्टर प्रेरणा मंगल, संस्थान के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंह एवं शिव कुमार, डीओसी स्काउट एण्ड गाइड ने द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया।

चेयरमैन अतुल मंगल एवं वाइस चेयरमैन आयुष मंगल ने समापन दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को भविष्य में एक उत्तम एवं सफल जीवन की शुभकामनाएं दीं। तेजपाल सिंह नागर ने सभी छात्र-छात्राओं को स्काउट एण्ड गाइड के मुख्य उद्देश्य-तैयार रहो, का महत्व बताते हुए व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास की बात कही।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा ने भारतीय संस्कृति एवं अनुसंधान के महत्व को बताया और जीवन में हर परिस्थिति के समक्ष डटकर सामना करने की बात कही। संस्थान के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट करके किया।

समस्त अतिथियों ने तम्बू निरीक्षण कर विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित कला, संस्कृति, भोजन, वेषभूषा एवं लोक नृत्य का आनन्द लिया जिसमें कि प्रथम स्थान जम्मू कश्मीर, द्वितीय स्थान असम तथा तृतीय स्थान पर पंजाव व हरियाणा रहे।
इस अवसर पर शिक्षा संकाय के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


