ईट राइट मेले में मोटे अनाजों के सेवन के लिए किया गया प्रोत्साहित
दादरी विधायक ने किया उद्घाटन, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मोटे अनाजों के उत्पादों की प्रशंसा की

ग्रेटर नोएडा। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के आयुक्त तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में व सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व में ग्रैंड हेरिटेज रिसोर्ट निकट सिटी पार्क ग्रेटर नोएडा में ईट राइट मेले का आयोजन किया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले का दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर ने उद्घाटन किया। मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण वी.एन. गौर तथा सहायक आयुक्त खाद्य वीके वर्मा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि सरकार का मोटे अनाज को बढ़ावा देने का जो उनका संकल्प है उस को साकार करने की ओर यह बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है, इस तरह के मेलों के माध्यम से आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा मोटे अनाज के संबंध में जागरूक बनाया जा सकता है ताकि उनके द्वारा भी अपने भोजन में मोटे अनाज को शामिल किया जा सके। इस अवसर पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा ईट राइट मेले में मोटे अनाजों को लेकर लगाए गए स्टालों का गहनता के साथ अवलोकन किया गया।

उन्होंने मोटे अनाजों के स्टालों का अवलोकन करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का यह बहुत ही सराहनीय कदम है इसके माध्यम से अधिक से अधिक जनपद वासियों को मोटे अनाज के प्रति जागरूक बनाया जा सकता है, ताकि उनके द्वारा भी अपने भोजन में मोटे अनाज को शामिल किया जा सके।
ईट राइट मेले के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मेले को सफल बनाने में शिक्षा, कृषि, खाद एवं रसद, कोषागार तथा अन्य विभागों के अधिकारियों तथा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी सैनिक सिंह, आरती गुप्ता, राकेश सकारिया, रामनरेश, विशाल, रेनू तथा नेहा शमशुन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


