सरोजिनी को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में उत्साह
डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 से भाजपा से विधायक रही सरोजनी बंजारे को पार्टी ने फिर से मौका दिया

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 से भाजपा से विधायक रही सरोजनी बंजारे को पार्टी ने फिर से मौका दिया है और विधानसभा के लिए प्रत्याशी के रूप में चुना है, यहां श्रीमती बंजारे को भाजपा से टिकट मिलने से शनिवार रात में ही कार्यकर्ता गोलबाजार में इक होकर उत्साह व्यक्त करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी और विधानसभा में पार्टी की जीत के साथ ही प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने जनता से अपील की।
बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ विधानसभा जो कि अनु जाति के लिए आरक्षित है, जिसमें भाजपा से टिकट के लाइन में लगभग दो दर्जन से ज्यादा दावेदार सामने थे, लेकिन पार्टी ने विधायक रही श्रीमती बंजारे पर फिर से एक विश्वास जताते विधानसभा के लिए चुनाव लड़ाने मैदान में उतारा है।
इस अवसर पर डोंगरगढ़ प्रत्याशी सरोजनी बंजारे, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्रर सिंह बन्नोआना, महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता टेंबुरकर, मंडल अध्यक्ष अमित जैन, महामंत्री विजेंद्र सिह ठाकुर, कुलंवत कक्कड़, जीवन बंजारे, ग्रामीण अध्यक्ष तेजलाल वर्मा, घम्मन साहू, महेश यादव, अर्चला सिह ठाकुर, प्रिंस कक्कड़, अखिलेश बढवाल, रमन डोंगरे, चम्मन मधुमटके, जसमीत सिंह बन्नोआना, गुरविंदर सिंह, दुर्गा राव, पंकज अग्रवाल, हरीश मोटघरे, विनित यादव, लेखराम सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


