लूट की फिराक में घूम रहे बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़, एक घायल दो फरार
सूरजपुर कोतवाली पुलिस और बाइक सवार तीन बदमाशों के बीच क्षेत्र के 130 रोड स्थित सुपरटेक ऑफिस के पास मुठभेड़ हो गई

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस और बाइक सवार तीन बदमाशों के बीच क्षेत्र के 130 रोड स्थित सुपरटेक ऑफिस के पास मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्त अपने साथी बदमाशों के साथ मिलकर लूट, चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था। फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि शनिवार को सूरजपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की बाइक सवार तीन बदमाश किसी आपराधिक को वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीम अलर्ट हो गई। बदमाशों की लोकेशन मिलने पर 130 मीटर रोड पर घेराबंदी की गई तो एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी पहचान महेंद्र निवासी ग्राम बागवधिक जिला हाथरस के रूप में हुई है।
अभियुक्त के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य दो साथी मौके से बाइक लेकर फरार हो गए। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए काम्बिंग की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।


