Begin typing your search above and press return to search.
सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में बुधवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में बुधवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई।
अधिकारियों ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बोमई में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।
सुरक्षा अधिकारी ने कहा,“जैसे ही बलों की संयुक्त दल ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुुरु कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।”
पुलिस और सुरक्षा बल के जवान आतंकवादियों का पता लगाने के अभियान में जुटे हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक ट्वीट में कहा गया,“सोपोर के बोमई इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल अभियान में जुटे हुए हैं। आगे के आदेश का पालन किया जाएगा।”
Next Story


