कश्मीर के बडगाम जिले में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढ़ेर
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज तड़के मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज तड़के मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
#JammuAndKashmir: One terrorist gunned down in an encounter between security personnel & terrorists in Budgam's Arizal Village.
— ANI (@ANI) March 24, 2018
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की पुुख्ता जानकारी के बाद 53 राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने बडगाम जिले के खान मोहल्ला, अरिजाल, बीरवाह में तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब पूरे इलाके की घेराबंदी कर रहे थे तो आतंकवादियों ने एक घर से निकल कर स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और वह किस समूह से संबंधित था इसके बारे में जांच की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटना स्थल से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया हैं।
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में एक महिला भी घायल हुई है जिसे उपचार के लिए पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी है। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है।
कश्मीर घाटी में गत दो दिनों में मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है। सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड में कल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में जैश-ए-मोहम्मद(जैश) के दो विदेशी आतंकवादियों मारे गए थे।


