पुलवामा में तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज तड़के तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज तड़के तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।


सूत्रों के मुताबिक पुलवामा जिले के तकिया वांगम गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आज तड़के तलाशी अभियान शुरू किया।

सुरक्षाबल के जवान गांव में तलाशी अभियान के दौरान जब एक निश्चित स्थान की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में मंजीत कुमार नामक एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे तुरंत नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे।


