पुलिस और उग्रवादियों में मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन में मिले कई सामान
झारखंड में लातेहार जिले के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़कोचा जंगल में आज उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

लातेहार। झारखंड में लातेहार जिले के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़कोचा जंगल में आज उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि उग्रवादियों का हथियारबंद दस्ता इलाके में देखा गया है। सूचना मिलते ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की संयुक्त टीम पहाड़कोचा जंगल की ओर रवाना हुई। पहाड़ी की चोटी पर होने के कारण उग्रवादियों ने पुलिस दल को दूर से ही अपनी ओर आता देख लिया और गोलीबारी शुरू कर दी।
सूत्रों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल कर गोलीबारी शुरू कर दी। घने जंगलों में रूक-रूक कर एक घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी चलती रही। इसके बाद जंगली इलाके का लाभ उठाकर उग्रवादी गोली बारी करते हुए फरार हो गए। इसके बाद इलाके में पुलिस टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में उग्रवादियों का सामान बरामद किया गया।
सूत्रों ने बताया कि बरामद सामानों में अधिकांश दैनिक उपयोग के सामान हैं। इसके अलावा वर्दी, पिट्ठू, तिरपाल, मोबाइल फोन, चार्जर, कपड़े आदि है।
बताया जाता है कि पहाड़कोचा जंगल लातेहार जिले के घनघोर दुर्गम जंगली इलाके में शुमार है।सघन वन एवं पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां दोपहर को 12 बजे तेज धूप के बाद भी अंधेरे सा अहसास होता है। इसके साथ ही जंगली रास्ते की जानकारी के बिना इस जंगल में मूवमेंट करना आसान नहीं है। जंगल से होते हुए समीपवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के इलाके में भी प्रवेश की सुगमता का लाभ उग्रवादी उठाते हैं।


