पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गिरफ्तार
इंदिरापुरम में हिंडन नहर रोड पर शुक्रवार दोपहर मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गया
गाजियाबाद। इंदिरापुरम में हिंडन नहर रोड पर शुक्रवार दोपहर मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गया। वहीं बदमाश का साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को वसुंधरा सेक्टर-13 स्थित होटल मुकुट रेजीडेंसी के गेट पर सुरक्षा गार्ड नाथूराम तैनात था। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और नाथूराम की बंदूक छीनकर भागने लगे। नाथूराम ने पीछा किया तो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। नाथूराम ने नीचे झुककर अपनी जान बचाई। इसके बाद उसने पुलिस और होटल मालिक को घटना की सूचना दी।
अटल चौक पर जांच कर रही पुलिस ने सूचना मिलते ही बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। बदमाश वैशाली सेक्टर-6 की पुलिया से हिंडन नहर के रास्ते कनावनी पुलिया की ओर भागने लगे। इसी दौरान एसएचओ सुशील कुमार दुबे ने टीम के साथ कनावनी पुलिया की ओर से घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से सिपाही सिंधुल घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़ा गया आरोपी बम्हेटा निवासी कमालू है, जबकि फरार आरोपी भूरा की पुलिस तलाश कर रही है।
दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से दहला पूरा क्षेत्र
मुठभेड़ के दौरान बदमाश और पुलिसकर्मियों की तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई। करीब आठ से 10 राउंड फायरिंग से क्षेत्र दहल उठा। मुठभेड़ के दौरान हिंडन नहर रोड को बंद कर दिया गया। करीब एक घंटे तक नहर रोड बंद रखा गया। नहर रोड से गुजरने वाले लोग ग्रीन वैली रोड से होकर निकले।
पुरानी मोटरसाइकिल के चलते नहीं भाग सके बदमाश
बंदूक लूटने वाले बदमाशों की मोटरसाइकिल कम रफ्तार वाली थी। पुलिस के अनुसार कम क्षमता वाली मोटरसाइकिल होने के कारण बदमाश तेजी से नहीं भाग सके। इसी वहज से पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेराबंदी कर ली।
गिरफ्तार बदमाश पर दर्ज है 18 मुकदमे
इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने बताया कि कमालू पर गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों के थानों में 18 मुकदमें दर्ज हैं। कमालू दिल्ली-एनसीआर में अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट और चोरी की वारदात को अंजाम देता था। हिंडन एयरबेस में वायुसेना दिवस को लेकर ट्रांस हिंडन की पुलिस को सतर्क किया गया है।
एयरबेस में शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते पुलिस सतर्क थी। चौराहों और तिराहों पर जांच चल रही थी। इसी वजह से सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया। पिछले पांच दिनों से हो रही ताबड़तोड़ लूट के चलते ट्रांस हिंडन में पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में तैनात किया गया है। वैशाली पुलिया पर पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात थे। इसी वजह से बदमाश दिल्ली की ओर नहीं भाग सके। पिछले पांच दिनों में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने आठ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।


