Top
Begin typing your search above and press return to search.

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से किया मुग्ध

के.आर. मंगलम वर्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम कुमार विनीत ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से किया मुग्ध
X

ग्रेटर नोएडा। के.आर. मंगलम वर्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम कुमार विनीत ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनपीसीएल के डीजीएम सुबोध त्यागी, अवकाशप्राप्त एयर कमांडर सी.एम.मुन्द्द्पी व अनेक गणमान्य अतिथि जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण, परिवहन व संचार, शिक्षण प्रणाली में बदलाव जैसे विषयों पर छात्रों की मौलिक एवं रचनात्मक प्रयासों का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा प्रदर्शित मॉडल व उनका प्रस्तुतिकरण, विद्यार्थियों की क्रियात्मक सोच विद्यालय की प्राचार्या नंदिनी शेखर व अध्यापकों द्वारा सकारात्मक प्रोत्साहन का ही परिणाम है।

इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य नंदिनी शेखर ने अपने स्वागत भाषण में स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों क विवरण दिया। उन्होंने अनुशासन व संस्कारों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल की धरोहर हैं, उन्हें अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी अध्यापकों तथा अभिभावकों दोनों की है।

अंतरविद्यालयी कराटे में आरपीएस स्कूल बना चैम्पियन

बारहवीं अंतरविद्यालय स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन मार्डन स्कूल में किया गया, जिसमें लगभग 245 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छह स्वर्ण, चार रजत व 5 कांस्य पदक जीतकर आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल ओवरआल चैम्पियन बना। चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक के साथ रामईश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दूसरे और दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य जीतने के साथ जेएसएस पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।

आईकेएआई के अध्यक्ष सेन्सई रजनीश कुमार, मुख्य अतिथि मॉडर्न स्कूल के निदेशक सुशिल जैन और प्राचार्य मॉडर्न स्कूल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनकी हौंसला अफजाई की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it