Begin typing your search above and press return to search.
इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत के 15 साल पूरे हुए
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत के प्रदर्शन के 15 साल पूरे हो गये है

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत के प्रदर्शन के 15 साल पूरे हो गये है। फिल्म जन्नत के 15 साल पूरे होने पर इमरान हाशमी भावुक हो गये। इमरान हाशमी ने कहा, “ कहां गए 15 साल? यह अभी भी नॉस्टलॉजिक और असली लगता है।
जन्नत भी मेरे पसंदीदा प्रोजेक्ट्स में से एक है जिस पर मैंने काम किया है। प्रशंसकों ने भी फिल्म पर इतना प्यार बरसाया और मुझे अभी भी याद है कि गाने कैसे लोकप्रिय थे। आज भी, कभी-कभी मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिलता हूं जो गाना गा रहा है या गुनगुना रहा है, जैसे हम तब करते हैं जब कोई नया गाना रिलीज होता है।”
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में प्रदर्शित कुणाल देशमुख निर्देशित और महेश भट्ट- मुकेश भट्ट निर्मित सुपरहिट फिल्म जन्नत में इमरान हाशमी और सोनल चौहान ने मुख्य भूमिका निभायी थी।
Next Story


