शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए पश्चिम बंगाल में रोजगार योजना
पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार दिलाने की योजना के बाद राज्य सरकार अब शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अन्य योजना को अधिसूचित करेगी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार दिलाने की योजना के बाद राज्य सरकार अब शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अन्य योजना को अधिसूचित करेगी।
ग्रामीण क्षेत्र की योजना के लिए राज्य सरकार ने 300 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया था।
आधिकारिक जानकारी केे अनुसार ग्र्रामीण क्षेत्रों में इस योजना में स्वयं सहायता समूहों को शामिल किया जाएगा और इन युवाओं को पशु पालन के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा जबकि शहरी क्षेत्रों के युवाओं को साइबर कैफे लगाने, कंप्यूटर सेंटर खोलने और अन्य गतिविधियाें के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी।
शहरी क्षेत्रों के युवाओं काे इन स्वयं सहायता समूहों में शामिल किया जाएगा और एेसे प्रत्येक समूह में कम से कम 20 लाेग होंगे। इस याेजना से करीब एक लाख लोगों को फायदा हाेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में काम काज शुरू करने में काफी धनराशि की आवश्यकता होती है और इसे देखते हुए इस याेजना के लिए 400 करोड़ रूपए आबंटित किए जाएंगें और शहरों में एक लाख चिन्हित युवाओं को देखते प्रति लाभार्थी 40 हजार रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी।
सहकारिता विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस तरह का काम शुरू करने वाले युवा प्रति माह कम से कम आठ से नौ हजार रूपए ताे कमा ही सके।


