जिले में प्रत्येक तीन माह में रोजगार मेला एवं मुद्रा लोन शिविर आयोजित किए जाएंगे : कलेक्टर
कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि जिले के शिक्षित नवयुवकों को रोजगार एवं मुद्रालोन प्रदान कराने हेतु प्रत्येक तीन माह में रोजगार मेला एवं मुद्रा लोन शिविर का आयोजन किया जायेगा

राजनांदगांव। कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि जिले के शिक्षित नवयुवकों को रोजगार एवं मुद्रालोन प्रदान कराने हेतु प्रत्येक तीन माह में रोजगार मेला एवं मुद्रा लोन शिविर का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर भीम सिंह जिला प्रशासन के सहयोग से जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजनांदगांव के तत्वावधान में आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरिय राजनांदगांव में आयोजित रोजगार मेला में उपस्थित शिक्षित नवयुवकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर में नियोजित किये जाने वाले जिले के युवा-युवतियों के लिए रायपुर में ही अलग-अलग 50-50 सीटर दो छात्रावास प्रारंभ किया जायेगा। जिससे रायपुर की रायपुर में प्लेसमेंट होने वाले जिले के युवा-युवतियों को एक साथ अनुकूल आवासीय सुविधा एवं परिवेश प्राप्त हो सके। रोजगार मेला में आज 140 युवा-युवतियों को विभिन्न संस्थाओं में प्लेसमेंट किया गया। इसके साथ रोजगार मेला में आज साढ़े 5 सौ अभ्यर्थियों का बायोडाटा भी संकलित किया गया। रोजगार मेला में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन कुमार, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग राजीव शुक्ला, सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण श्रीमती रश्मि सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी देवेन्द्र महेश्वरी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षित एवं हुनरमंद व्यक्तियों के लिए निजी क्षेत्रों में भी रोजगार की असीम संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि मेहनती, प्रशिक्षित एवं प्रतिभाशाली नवयुवकों के लिए आज भी रोजगार के द्वारा खुले हुए हंै। मेहनत का सम्मान प्रत्येक स्थानों में किया जाता है। कलेक्टर ने बताया कि आज जिला प्रशासन द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं से प्रशिक्षित नवयुवकों के प्लेसमेंट करने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया है।
इसके अलावा जिले के अन्य शिक्षित युवा-युवतियों भी इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने रोजगार मेला में उपस्थित होने वाले सभी युवा-युवतियों को उनके योग्यता एवं कौशल के आधार रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान कलेक्टर ने रोजगार मेला में शामिल होने पहुंचे युवा-युवतियों से बातचित कर इस रोजगार मेला के संबंध में जानकारी भी ली।
श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित प्लेसमेंट एजेंसियों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत कर प्लेसमेंट एवं उनके संस्थानों के आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने रोजगार मेला में शामिल होने पहुंचे युवा-युवतियों से कहा कि वर्तमान समय में रोजगार प्राप्त करने के लिए व्यक्ति के पास बेसिक मेनर्स, सामान्य अंग्रेजी ज्ञान एवं अपने कार्य में निपुणता हासिल होना आवश्यक है। उन्होंने युवा-युवतियों को वर्तमान समय के मांग के अनुरूप इन गुणों को विकसित करने की समझाईश भी दी।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्राप्त करने हेतु इच्छुक युवा-युवतियों से भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को जरूरत मंद युवा-युवतियों को प्राथमिकता के साथ मुद्रा लोन की स्वीकृति कराने हेतु त्वरित कार्रवाई कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर जिले के नवयुवकों को राजधानी रायपुर में प्लेसमेंट कराने हेतु एक व्यक्ति नियुक्त करने की भी जानकारी दी। श्री सिंह ने रोजगार मेला में उपस्थित प्लेसमेंट एजेंसियों के प्रतिनिधियों से उनके संस्थानों में प्लेसमेंट के लिए आवश्यक एवं रिक्त पदों के संबंध में भी जानकारी ली।
उन्होंने शिविर में मुद्रालोन के लिए उपस्थित डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पालन्दुर के दिव्यांग नवयुवक रोशन लाल को मुद्रालोन प्रदान कराने हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने रोजगार मेला में विभिन्न प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा लगाए गये पड़ालों का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली।
इस दौरान एबीस, राजाराम मेस प्रोडक्ट, कमल साल्वेंट, स्टील ट्यूब लिमिटेड, ओरियंटल इस्पात प्राईवेट लिमिटेड, स्टील एशोसिऐशन आदि आद्योगिक समूह के प्लेसमेंट ऐजेंसी उपस्थित थे। रोजगार मेला में आज कम्प्यूटर आपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, नर्सिंग, ब्यूटी पार्लर आदि क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने हेतु जिले एवं जिले के बाहर से बड़ी संख्या में युवा-युवति उपस्थित हुए थे। सहायक संचालक श्रीमती रश्मि सिंह ने जानकारी दी कि रोजगार मेला में शामिल होने पहुंचे सभी युवा-युवतियों का पंजीयन कर लिया गया है। संस्थानों में उनके योग्यता अनुरूप रोजगार उपलब्ध होने पर संबंधित व्यक्ति को सृचित कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।


