मानव संसाधन को यूटिलाइज करने के लिये देनी होगी रोज़गार परख शिक्षा: शाह
रशेस शाह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में मानव संसाधन को पूरी तरक यूटिलाइज करने के लिये विद्यार्थियों को राेजगार परख शिक्षा देनी होगी।

लखनऊ। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) अध्यक्ष रशेस शाह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में मानव संसाधन को पूरी तरक यूटिलाइज करने के लिये विद्यार्थियों को राेजगार परख शिक्षा देनी होगी।
यूपी इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने आये शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, राइजिंग इंडिया, स्किल इंडिया का पूरी तरह से तैयार है।
मानव संसाधन को पूरी तरह से यूटिलाइज करने के लिये पालीटेक्निक, इंजीनियरिंग कालेजों को रोजगार परक शिक्षा देनी होगी। फिक्की निवेश को बढ़ावा देने के लिये नये प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाये है। स्टार्ट अप इंडिया का प्रदेश में फिक्की पूरा सहयोग करेगी। प्रदेश में उद्योग लगाने के लिये राज्य सरकार अलग से नीतिया बनायी है। उम्मीद है कि समिट काफी सफल रहेगा। कन्धे से कन्धा मिलाकर काम होगा। इससे प्रदेश में राेजगार के अवसर बढ़ेंगेे।


