Begin typing your search above and press return to search.
सैलून पर रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार, काम के बदले मांग रहा था 11 हजार
मुरैना जिले खेरली ग्राम पंचायत का रोजगार सहायक 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है।

गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: मुरैना जिले खेरली ग्राम पंचायत का रोजगार सहायक 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। मजेदार बात यह है कि ये रोजगार सहायक नाई की दुकान पर बाल कटवाने पहुँचा और वहीं रिश्वत ले रहा था। तभी EOW की टीम ने इसकी हजामत कर दी और उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सहायक हमेशा रिश्वत खोरी में चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन शिकायतकर्ता न होने के कारण बच निकलते हैं। लेकिन भ्रस्टाचारी दुर्गेश के मामले में देवेश की हिम्मत व शिकायत की वजह से कार्यवाही हो सकी।
ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक बिटटू सहगल ने देशबन्धु संवाददाता गजेन्द्र इंगले को बताया कि फ़रियादी उपसरपंच खेरली पंचायत तहसील जौरा मुरैना देवेश शर्मा ने रोजगार सहायक खेरली दुर्गेश शर्मा से दो नेपड पिट्स के 40 हजार के भुगतान के लिए संपर्क किया था। इसके बदले में रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा ने उपसरपंच से 11 हजार रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत के सात हजार रूपये लेने के लिये आज सुबह रोजगार सहायक ने कैलारस मुरैना में एक नाई की दुकान पर देवेश को बुलाया था, जहां रोजगार सहायक बाल कटवाने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान रिश्वत की रकम 7 हजार लेते हुये EOW पुलिस ने उसे धर लिया। हाथ धुलाने पर रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा के हाथों का रंग भी बदल लिया।EOW पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे हिरासत में ले लिया है।
Next Story


