छत्तीसगढ़ :काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने जताया विरोध
छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील महासंघ के आहवान पर जिला इकाई जांजगीर-चांपा के अनियमित अधिकारियों, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

जांजगीर। छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील महासंघ के आहवान पर जिला इकाई जांजगीर-चांपा के अनियमित अधिकारियों, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। 4 सूत्रीय मांगों को लेकर विभिन्न विभागों के कर्मचारी इसमें शामिल हुए। शनिवार को जिले से लेकर जनपद पंचायत तक विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने अपने विरोध में काली पट्टी बांधकर कर कार्यालयीन काम किया। अनियमित कर्मचारियों में (संविदा, दैनिक वेतन भोगी, केन्द्र व राज्य की योजनाओं में कार्यरत, कलेक्टर दर, मानदेय पर कार्यरत, प्लेसमेंट, अंशकालिक, जॉबदर, स्थानीय प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत तथा अन्य किसी भी विधि से नियुक्त) शासकीय व अर्द्धशासकीय कार्यालयों के कर्मचारी शामिल हुए। काली पट्टी बांधकर जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चाम्पा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांग कर रहे हैं। जिसमें समस्त अनियमित कर्मचारियों को नियमित किये जाने, प्रत्येक वर्ष प्रशासकीय स्वीकृति और सेवा से पृथक करने का भय समाप्त कर 62 वर्ष की आयु तक वृत्ति सुरक्षा प्रदान की जाने, विगत 2-3 वर्षो से जिन कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया गया है या उसकी छंटनी की हो उनकी सेवा बहाल किये जाने, शासकीय सेवाओं में आउट सोर्सिग एवं ठेका प्रथा को समाप्त किया जाए और सेवारत कर्मचारियों को शासकीय सेवक का दर्जा दिया जाए व समान कार्य समान वेतन लागू किया जाए।
बैठक आज
छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील महासंघ के आहवान पर 3 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव किया जाएगा। घेराव के पूर्व एक दिवसीय बैठक 1 जुलाई को सुबह 11 बजे लिंक रोड स्थित जगनी सेलीब्रेशन जांजगीर में आयोजित की जाएगी। जिला इकाई के संघ पदाधिकारियों ने सभी अनियमित कर्मचारियों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।


