Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले रायपुर मंडल के कर्मचारी सम्मानित

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर द्वारा  शिवनाथ रेल विहार, रायपुर में 63 वाँ रेल सप्ताह समारोह  हुआ

उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले रायपुर मंडल के  कर्मचारी  सम्मानित
X

राजहरा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर द्वारा शिवनाथ रेल विहार, रायपुर में 63 वाँ रेल सप्ताह समारोह हुआ। मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में अध्यक्षा सेक्रो रायपुर श्रीमती रेखा किशोर थे।

मुख्य अतिथि नें संबोधन के पश्चात आपदा प्रबंधन पर बुक का लोकार्पण किया। तत्पश्चात 63वॉ रेल सप्ताह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए 124 गु्रप सी कर्मी, 21 ग्रुप डी कर्मी एवं 18 समूह पुरस्कार (84 कर्मचारी) सहित कुल 215 कर्मचारियों को मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर नें पुरस्कृत किया । जिसमें सामान्य प्रशासन से 02, लेखा से 05, वाणिज्य से 10, शिक्षा से 02, विधुत (सामान्य) से 07, विधुत (ओपी) से 10, विधुत (टीआरएस) से 10, विधुत (टीआरडी) से 07, इंजीनियरिंग से 09, यांत्रिक से 11, यांत्रिक (डीएलएस) से 10, चिकित्सा से 07, परिचालन से 12, कार्मिक से 07, जनसंपर्क 01,राजभाषा से 02, सिगनल एवं टेली से 12, सुरक्षा से 07, सरंक्षा से 01, स्काउट एवं गाईड 02, सांस्कृतिक से 02, यूनियन एवं संघों से 08 एवं 01 खिलाडीें के साथ साथ 2 लोको पायलट ,1 मुख्य कार्यालय अधीक्षक एवं 1 एमटीएस कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया। इन 215 कर्मचारियों के अलावा अपने उत्कृष्ठ कार्यो के लिए 6गु्रप सी कर्मी, 5ग्रुप डी कर्मी एवं 1 समूह पुरस्कार (4कर्मचारी) कुल 15 कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर पो्रत्साहित किया गया।वाहन चालक,लेखा लिपिक,मुख्य बुक्रिग पार्सल लिपिक, ट्रेकमेन मैन्टेनर, सफाई वाला, हेलपर,पोटर, प्युन,एम. टी. एस., पी.एम.ए.,तकनीशियन, लोको पायलट, स्टाफ नर्स, आरक्षक, नियंत्रक, निरीक्षक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वरि.अनुभाग अभियंता, कनि. लिपिक, कार्यालय अधीक्षक पदनाम मंडल रेल प्रबंधक पुरस्कार में शामिल रहे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ए. के. मेश्राम सहित मंडल के समस्त अधिकारी एवं नगर के मीडिया के प्रतिनिधि, युनियन एवं एसोषिएषनो केे पदाधिकारियों सहित रेलवे कर्मचारीगण भी सपरिवार उपस्थित रहें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it