गोवा की फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से कर्मचारी की मौत
दक्षिण गोवा के एक औद्योगिक एस्टेट में फूड प्रोसेसिंग प्लांट में अमोनिया गैस के रिसाव होने पर एक कर्मचारी की मौत हो गई

पणजी। दक्षिण गोवा के एक औद्योगिक एस्टेट में फूड प्रोसेसिंग प्लांट में अमोनिया गैस के रिसाव होने पर एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बीमार हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
घटना के तुरंत बाद गैस रिसाव को बंद कर दिया गया। यह रिसाव शुक्रवार के तड़के कंकोलिम इंडस्ट्रियल एस्टेट में क्वालिटी फूड्स प्लांट में हुआ था।
कंकोलिम पुलिस इंस्पेक्टर थेरॉन डीकोस्टा ने संवाददाताओं को शुक्रवार को बताया कि, यह रिसाव तड़के 2.30-2.45 के मध्य कंकोलिम इंडस्ट्रियल एस्टेट में हुआ।
उन्होंने आगे कहा, "कुछ कर्मी जाग गए और साइट से भागने में सफल रहे, लेकिन मृतक पीछे रह गया था।"
अधिकारी ने आगे कहा, "मृतक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक और फैक्ट्री कर्मी का अभी भी इलाज चल रहा है।"
कंकोलिम पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।


