शिक्षा व्यवस्था में नवाचार लाने पर बल देना है : निशंक
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि देश में 15 लाख विद्यालयों, 26 करोड़ छात्रों और 90 लाख शिक्षकों से मजबूत शिक्षा शिक्षा व्यस्था है

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि देश में 15 लाख विद्यालयों, 26 करोड़ छात्रों और 90 लाख शिक्षकों से मजबूत शिक्षा शिक्षा व्यस्था है लेकिन अब हमें इसमें नवाचार लाने पर बल देना है।
श्री निशंक ने आज यहां राष्ट्रीय शैक्षिण अनुसंधान एवं प्रशीक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के 59वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह का उद्घटान के मौके पर यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी इतनी बड़ी शिक्षा व्यस्था के लिए पाठ्यक्रम एवं पाठ्य पुस्तकें तैयार करती है तथा 43 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का भी काम कर रही है। उन्होंने शिक्षा में अनुसंधान को बढ़ावा देते हुए इसमेें नवाचार लाने पर बल दिया।
उन्होंने एनसीईआरटी के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि इस संस्था ने अपने शोध कार्यों से विशिष्ठ पहचान बनाई है और छात्रों के अलावा शिक्षकों के लिए भी शिक्षा सामग्री तैयार की है। इस अवसर पर उन्होंने एनसीईआरटी के नये सभागार का शिलान्यास और वीरगाथा मजेदार है गणित और ई लर्निंग ऑफ इकोनॉमिक्स का विमोचन भी किया।


