इटावा मुठभेड़ में इनामी फरार हत्यारोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चौबिया क्षेत्र में शुक्रवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में पांच साल से फरार चल रहा इनामी हत्यारोपी घायल हो गया

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चौबिया क्षेत्र में शुक्रवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में पांच साल से फरार चल रहा इनामी हत्यारोपी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चौबिया इलाके के जगन्नाथपुर गांव के रहने वाला अजय उर्फ गुड्डू ने पांच साल पहले अपने साथियों के साथ बालक के साथ दुराचार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था ।
उन्होंने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली की फरार आरोपी अजय उर्फ गुड्डू मोटरसाइकिल से आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस के सर्विस रोड पर जा रहा है । सूचना पर चौबिया थाने की पुलिस और स्वॉट टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की । खुद को घिरा देख उसने लेकिन पुलिस पर गोली चला दी । पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई,जिससे अजय और गुड्डू घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । पकड़े गये घायल बदमाश के पास से एक तंमचा ,कुछ कारतूस और बाइक बरामद की गई।
श्री मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये बदमाश ने अपने साथी विजय सिंह,आशु और सुखदेव केे साथ मिल कर 10 मई 2015 को 12 साल के बालक के साथ दुराचार के बाद हत्या कर दी थी, जिसका शव 11 मई को बरामद हुआ । पुलिस ने तीन आरोपियो को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया था ,लेकिन अजय यादव उर्फ गुडडू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उन्होंने मुठभेड में शामिल पुलिस टीम को 15000 का इनाम देने की घोषणा की है।


