उभरते कलाकारों को आगे बढ़ने के अवसर देगा खुला रंगमंच: शिखा राय
गीत-संगीत, नाटक व सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 के सी ब्लॉक में एक खुला रंगमंच एम्फीथियेटर स्थापित किया

नई दिल्ली। गीत-संगीत, नाटक व सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 के सी ब्लॉक में एक खुला रंगमंच एम्फीथियेटर स्थापित किया गया हैए जिसका श्रेय दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को जाता है। यह अपनी तरह का पहला एम्फीथियेटर है जो किसी सार्वजनिक पार्क में बनाया गया है। हरियाली और रंग बिरंगे फूलों से भरे पार्क में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों की प्रस्तुति दर्शकों को खासा आनंद देगी।
इस एम्फीथियेटर में लगभग 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। मंगलवार को नेता सदन शिखा राय ने एम्फीथियेटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह ग्रेटर कैलाश के निवासियों के लिए एक अनुपम उपहार है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्थानीय निवासियों के लिए स्वस्थ मनोरंजन होगा अपितु कला और संस्कृति को समृद्ध बनाने में मदद मिलेगी।
राय ने कहा कि ग्रेटर कैलाश में एक चिल्ड्रन पार्क भी बनाया जा रहा है जिसमें छोटे बच्चों को प्रकृति तथा उनकी रूचि की शुरूआती गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। इस स्थान पर आरडब्लूए अपनी बैठक भी आयोजित कर सकेंगे। यह स्थान प्रतिष्ठित सामाजिक सांस्कृति संस्थाओं को सामयिक विषयों पर नुक्कड़ नाटक और कवि सम्मेलन आयोजित करने के लिए भी दिया जाएगा।
इस पार्क में ग्रेटर कैलाश के बच्चे यानि उभरते कलाकार भी अपनी प्रस्तुति से आगे बढ़ने के अवसर तलाश सकेंगे। निगम के उद्यान विभाग ने लगभग 3 लाख रु की लागत से हरे भरे पार्क के बीच सीढ़ीनुमा एम्फीथियेटर कम से कम समय में तैयार कर एक रिकार्ड बनाया है।


