ऊंचाई आपको मुबारक, हमारा सपना देश की जड़ों से जुड़ने का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल के लिए कांग्रेस को एक बार फिर घेरते हुये आज कहा कि 25 जून की उस काली रात देश की आत्मा को कुचल दिया गया था

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी कांग्रेस समेत विरोधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए मंगलवार को कहा कि उसकी 'ऊंचाई' उसे मुबारक हो, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सपना जड़ों से जुड़ने का है तथा पार्टी गरीबों के कल्याण और विकास के साथ ही देश को विकास की पटरी पर आगे ले जाने के लिए काम कर रही है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर करीब 13 घंटे चली चर्चा का जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा कि एक सशक्त, सुरक्षित, समृद्ध और समावेशी राष्ट्र का सपना अनेक महापुरुषों ने देखा है। उसे पूरा करने के लिए मिलजुलकर आगे बढ़ना समय की आवश्यकता है। देश की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में हर बाधा को हम पार कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने आगे तंज कसते हुए कहा कि कल सदन में नारे लगाए जा रहे थे और आज 25 जून है।
उन्होंने कहा कि कई लोगों को तो जानकारी भी नहीं है कि 25 जून को क्या हुआ था, अगल-बगल पूछना पड़ता है। ऐसे में यह याद दिलाना जरूरी है कि 25 जून की रात देश की आत्मा को कुचल दिया गया था। उन्होंने कहा कि सिर्फ अपनी सत्ता बचाने के लिए देश को जेलखाना बना दिया गया। उन्होंने कहा कि उस काले दिन को देश कभी नहींभूल सकता।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार
चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि उनकी पार्टी भले 'दुबली-पतली' हो गई हो, लेकिन वह अपनी 'ऊंचाई' घटने नहीं देगी। प्रधानमंत्री ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहा गया-हमारी ऊंचाई को कोई कम नहीं कर सकता। ऐसी गलती हम नहीं करते। हम किसी की लकीर छोटी नहीं करते, अपनी लकीर बड़ी करते हैं। आपकी ऊंचाई आपको मुबारक। आप इतने ऊंचे हो गए कि जड़ से उखड़ गए कि सब आपको तुच्छ दिखते हैं।
देश को विकास की पटरी पर आगे बढ़ाना लक्ष्य
श्री मोदी ने कहा कि 2014 में देश ने उस समय की परिस्थितियों से बाहर निकलने के लिए उन्हें मौका दिया था तो वहीं 2019 का जनादेश हर कसौटी पर कसने के बाद, हर तराजू पर तौलने के बाद दिया गया है। यह विजय सरकार के पांच साल के परिश्रम, जनता के लिए पूर्ण समर्पण और सर्वजन हिताय को लागू करने पर जनता का अनुमोदन है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जीत-हार या आंकड़ों का खेल नहीं है। कौन जीता-कौन हारा इस दायरे में इस चुनाव को देखना मेरी सोच का हिस्सा नहीं हो सकता। मैं उससे आगे देखता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के साथ देश को विकास की पटरी पर भी आगे बढ़ना चाहिए।


