Begin typing your search above and press return to search.
बम धमकी के बाद मिन्स्क हवाई अड्डे पर रेयानएयर विमान की आपात लैंडिंग
यूनान की राजधानी एथेंस से विलनियस के उड़ान भरने वाले रेयनएयर के विमान की बम धमकी मिलने पर बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में रविवार को आपात लैंडिंग करानी पड़ी

मिन्स्क। यूनान की राजधानी एथेंस से विलनियस के उड़ान भरने वाले रेयनएयर के विमान की बम धमकी मिलने पर बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में रविवार को आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
मिन्स्क हवाई अड्डे पर शिफ्ट प्रमुख मैक्सिम कियाकोव ने यह जानकारी दी। उन्होंने ओएनटी न्यूज चैनल से कहा, "अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों के तहत मिन्स्क निकटतम हवाई अड्डा था और इन नियमों के अनुसार पायलट ने यहां उतरने का फैसला किया। यानी ये फैसला पायलट का था।"
Next Story


