मौसम खराब होने के कारण योगी के हेलीकॉप्टर की फैजाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकाॅप्टर को मौसम खराब होने के कारण आज फैजाबाद हवाई अड्डे पर इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकाॅप्टर को मौसम खराब होने के कारण आज फैजाबाद हवाई अड्डे पर इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी ।
अपर जिलाधिकारी (नगर) विंध्यवासिनी राय ने बताया कि मुख्यमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए हेलीकाॅप्टर से सिद्धार्थनगर जा रहे थे। सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में अचानक हुए मौसम खराब के कारण पायलट को हेलीकाॅप्टर फैजाबाद हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा।
मुख्यमंत्री के हेलीकाॅप्टर के हवाई अड्डे पर उतरने की सूचना पर तत्काल जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे। बाद में मुख्यमंत्री को कार से सिद्धार्थनगर भेजा गया ।
उन्होंने बताया कि लगभग आधे घंटे श्री योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत कर फैजाबाद के विकास और कानून-व्यवस्था के बारे में जानकारी ली ।


