Begin typing your search above and press return to search.
श्रीलंका में आपातकाल का ऐलान, नए राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को होगा
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार से देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की

कोलंबो। श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार से देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की। एक विशेष गजट अधिसूचना के अनुसार, कार्यवाहक राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने सार्वजनिक सुरक्षा और समुदाय के जीवन के लिए आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं के रखरखाव के हित में आपातकाल की घोषणा की।
डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यवाहक राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने सार्वजनिक सुरक्षा अध्यादेश (अध्याय 40) की धारा 2 द्वारा उन्हें निहित शक्तियों के आधार पर संविधान के अनुच्छेद 40(1)(सी) के संदर्भ में आपातकाल घोषित किया है।
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए नामांकन मंगलवार को होंगे। श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को होगा।
पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने गंभीर संकट के बीच देश से भागकर मालदीव के रास्ते सिंगापुर जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
Next Story


