आक्रोशित आम्रपाली के निवेशकों ने किया प्रदर्शन
सात सालों से घर का इंतजार करते करते लोगों के सब्र का बांध अब टूट चुका है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण शनिवार को सेक्टर-62 स्थित आम्रपाली के दफ्तर के बाहर दिखाई दिया
नोएडा (देशबन्धु)। सात सालों से घर का इंतजार करते करते लोगों के सब्र का बांध अब टूट चुका है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण शनिवार को सेक्टर-62 स्थित आम्रपाली के दफ्तर के बाहर दिखाई दिया। 500 से भी अधिक की संख्या में आम्रपाली के विभिन्न प्रोजेक्ट में घर बुक कराए लोगों ने नेफोवा के बैनर तले आम्रपाली व इसके सभी निदेशकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 2 घंटे चले इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान घर खरीदारों ने आम्रपाली के टावर 1 से टावर 2 तक रैली भी निकाली। आम्रपाली का कोई भी स्टाफ सामने नही आया।
नेफोवा के इस प्रदर्शन में नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली के तमाम प्रोजेक्ट के निवेशक एक साथ मिलकर शामिल हुए। आम्रपाली के सभी प्रोजेक्ट ड्रीम वैली, सेंचुरियन पार्क, वेरोना हाइट्स, आदर्श आवास योजना, गोल्फ होम्स, जोडिएक, सफायर इत्यादि में काम पूरी तरह बंद है। बिल्डर व प्राधिकरण के साथ बैठक के दौरान सिर्फ आश्वासन दिए गए कि जल्द काम शुरू होगा। लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि किसी भी प्रोजेक्ट में कोई काम शुरू नही हो पाया है। बार बार शिकायत किये जाने के बावजूद सरकार और प्राधिकरण भी बिल्डर के खिलाफ कोई एक्शन नही ले रही है। लोगों का गुस्सा उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधिकरण पर भी टूटा।
प्रदर्शन के दौरान लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल भी वहां पहुंची। लेकिन जब एसएचओ के सामने घर खरीदारों ने आम्रपाली के तमाम निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात की, तो पहले तो टालने की कोशिश की गई। लोगो के हंगामे के बाद सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे। और भरोसा दिलाया कि तीन दिन के अंदर सभी फ्लैट खरीदारों की एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। उन पर एक्शन ले लिया जाएगा। हालांकि इस बीच एसएसपी ने फोन पर बात की साथ ही बताया कि इस केस में पुलिस कुछ नही कर सकती, आप लोगों को कोर्ट जाना होगा। बाद में डीएम ने भी हमसे फोन पर बात की और बिल्डर के खिलाफ एक्शन लिए जाने का भरोसा दिया।
नेफोवा का विरोध प्रदर्शन आम्रपाली के खिलाफ तब तक जारी रहेगा, जब तक इनके सारे प्रोजेक्ट पर काम शुरू नही हो जाता। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि अगर आम्रपाली दस दिनों के अंदर अंदर काम शुरू नही करता है, तो नेफोवा सभी होम बायर के साथ एसएसपी ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेगी और आम्रपाली के सभी निदेशक की गिरफ्तारी की मांग करेगी।


