विकास के लाभ के लिए कुरीतियों का उन्मूलन जरूरी : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि चाहे कितना भी विकास कर लें लेकिन इसका वास्तविक लाभ तभी मिलेगा जब सामाजिक कुरीतियां समाप्त होंगी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि चाहे कितना भी विकास कर लें लेकिन इसका वास्तविक लाभ तभी मिलेगा जब सामाजिक कुरीतियां समाप्त होंगी।
श्री कुमार ने यहां बापू सभागार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर छात्र जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की ओर से आयोजित विराट छात्र संगम का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबाेधित करते हुये कहा कि चाहे कितना भी विकास कर लें लेकिन इसका वास्तविक लाभ तभी मिलेगा जब सामाजिक कुरीतियां समाप्त होंगी। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के निर्णय के बाद लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि पुरुषों के बराबर स्त्रियों को अधिकार मिलना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज सुधार कार्य के साथ-साथ राज्य में विकेंद्रीकृत तरीके से विकास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति पूरी प्रतिबद्धता एवं सिद्धांत पर आधारित होनी चाहिए, इसकी सीख उन्हें छात्र जीवन से ही मिली और आज तक वह उसका पालन कर रहे हैं। वर्ष 1977 और 1980 के विधानसभा चुनाव में वह हार गए। वर्ष 1985 के चुनाव के पूर्व उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि यदि इस बार चुनाव हार जाऊंगा तो अगली बार खड़ा नहीं होऊंगा। क्षेत्र की जनता हमसे भावुक लगाव रखती थी, जिसका परिणाम है कि उन्हें विजयी बनाया। विधायक बनने के बाद भी सड़कें खराब होने के कारण काफी पैदल चलकर वह क्षेत्र की जनता के संपर्क में हमेशा रहते थे।
श्री कुमार ने कहा कि बापू ने सात सामाजिक पाप बताए थे, उसमें से एक है सिद्धांत के बिना राजनीति। आज के युवा इस बात को समझें कि राजनीति एक महत्वपूर्ण विषय है, इसके प्रति दिलचस्पी जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुये कहा, “आप भविष्य हैं, समाज और देश की जिम्मेवारी संभालनी है। छात्र जीवन के दौरान पढ़ने, सीखने पर विशेष ध्यान देना है। आसपास एवं देश-विदेश में होने वाली घटनाओं के प्रति संवेदनशील बनें। ज्ञानार्जन करते हुये वैचारिक प्रतिबद्धता के साथ राजनीति में प्रवेश करें। आपके मन में यदि लोगों के प्रति सेवा भाव का संकल्प है, समर्पण है तो कोई भी राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रहते हुये भी आप आगे बढ़ सकते हैं।”


