Top
Begin typing your search above and press return to search.

रात में खदेड़े गए हाथी तड़के फिर लौटे

  हाथियों का झुंड लगातार शहर के निकट ही विचरण कर रहा है

रात में खदेड़े गए हाथी तड़के फिर लौटे
X

कोरबा। हाथियों का झुंड लगातार शहर के निकट ही विचरण कर रहा है। देर रात हाथियों के झुंड को झगरहा व रिसदी क्षेत्र से खदेड़ा गया लेकिन आज तड़के पुन: हाथियों का दल झगरहा व रिस्दी आ पहुंचा।

हाथियों के एक झुंड ने ग्राम रिस्दी, झगरहा, बुंदेली व भुलसीडीह में फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन अमला हाथियों को खदेड़ने के प्रयास में जुटा हुआ है। दो दिन पूर्व हाथियों का दल जिला मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर रिस्दी स्पंज आयरन तक आ पहुंचा था जिससे क्षेत्र में आवागमन भी प्रभावित रहा।

क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों की धमक को लेकर सहमे हुए हैं। बुधवार की देर रात भी हाथी रिस्दी और झगरहा क्षेत्र में ही जमे हुए थे जिन्हें वन कर्मियों द्वारा खदेड़ा गया। रिस्दी व झगरहा की सीमा से कुछ दूर गए हाथी एक बार फिर गांव की सीमा में आ पहुंचे हैं। वन कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सुबह से मोर्चा संभाले रखा। हाथियों का झुंड शहर की सीमा में भी प्रवेश कर सकता है, इस खतरे को भांपकर वन अमला खास ऐहतियात बरत रहा है।

शहरी सीमा से लगे झगरहा व रिसदी में हाथियों की धमक के अलावा करतला वन परिक्षेत्र के घोटमार में भी 18 की संख्या में हाथियों के विचरण करने की खबर है जिसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है।

खेतों का किया निरीक्षण

हाथियों के झुंड ने झगरहा व इसके आसपास के क्षेत्रों में फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। नुकसान का आंकलन के लिए आज भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कृष्ण कुमार द्विवेदी व हल्का पटवारी ने खेतों का निरीक्षण किया।

इनके द्वारा प्रभावित किसानों की सूची बनाई जा रही है। श्री द्विवेदी ने कहा है कि खेतों का खसरा, रकबा निकलवाकर उसके मालिक की तस्दीक करने के बाद उचित मुआवजा दिलाने के लिये वे तत्पर हैं। किसी भी तरह से मुआवजा वितरण में लीपापोती नहीं होने दिया जाएगा और पीड़ित किसानों को उनका सही मुआवजा मिलेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it